सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement

Virat Kohli Records: सबसे ज्यादा दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 May 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार

कोहली के नाम भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में महान सुनील गावस्कर की बराबरी की। इसके अलावा भी उनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। आइए जानते हैं...

From most double centuries to most centuries in a series, Virat Kohli Test Records Virat kohli test retirement
विराट कोहली - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने कोहली से आगामी इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इससे पहले रोहित ने बुधवार को टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। कोहली ने 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला और कई रिकॉर्ड्स बनाए। आइए टेस्ट में हम कोहली के रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं...

Trending Videos

1. 5000 रन और फील्डिंग में 50+ शिकार
कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन और फील्डिंग करते हुए 50 से ज्यादा शिकार किए हैं। उनके नाम 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9230 रन हैं, जबकि फील्डिंग करते हुए उन्होंने 121 शिकार (कैच पकड़े) किए हैं। ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली के अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

2. टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
कोहली के नाम एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा शामिल हैं।

3. एक ही टेस्ट में शतक और नर्वस 90
कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया और दूसरी में नर्वस 90 में आउट हुए हों। उनके साथ दो बार ऐसा हुआ है। कोहली ने साल 2013 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 119 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 96 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहली पारी में 97 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली के अलावा अन्य भारतीय चंदू बोर्डे, मोहिंदर अमरनाथ, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Captaincy Stats: टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे हैं विराट कोहली, हर आंकड़े में शीर्ष पर

4. एक ही टेस्ट में शतक और शून्य
कोहली के नाम टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है। वह उन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया, जबकि दूसरी में खाता भी नहीं खोल सके। कोहली के साथ ऐसा साल 2017 में हुआ था। तब ईडेन गार्डेंस में कोहली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी। ऐसा करने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाजों में मुलवंतरी हिम्मतलाल मांकड़, पंकज रॉय, विजय लक्ष्मण मांजरेकर, माधराव लक्ष्मणराव आप्टे, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नयन मोंगिया, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। 

WTC Final: BCCI 2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत में कराने को इच्छुक, क्या इंग्लैंड से बाहर निकलेगा मैच?

5. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
कोहली के नाम भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सात दोहरे शतक लगाए हैं। इस मामले में वह ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 12 दोहरे शतक लगाए थे। इसके बाद संगकारा और ब्रायन लारा का नाम आता है। भारतीयों में कोहली के बाद वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। सहवाग ने छह दोहरे शतक लगाए।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Record: कप्तान कोहली की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर पर हराकर रचा था इतिहास

6. एक सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
कोहली के नाम भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2017/18 में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पांच पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे। श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी। कोहली ने इस सीरीज में 610 रन बनाए थे। उन्होंने तब श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 213 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दिल्ली में 243 रन बनाए थे। तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था। इस मामले में ओवरऑल कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर ब्रैडमैन हैं। उनके नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

PSL 2025: भारत से घबराए पाकिस्तान ने स्थगित की अपनी टी20 लीग, पीसीबी ने अनिश्चितकाल के लिए टाला, जानें मामला

7. एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
कोहली के नाम भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में महान सुनील गावस्कर की बराबरी की है। गावस्कर और कोहली दोनों के नाम एक सीरीज में चार-चार शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने ऐसा साल 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। इस सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 692 रन बनाए थे। उन्होंने एडिलेड में 115 रन और 141 रन, मेलबर्न में 169 रन और सिडनी में 147 रन की पारी खेली थी। वहीं, गावस्कर ने ऐसा 1970/71 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया था। ओवरऑल कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइडे लियोपोल्ड वॉलकॉट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की सीरीज में पांच शतक लगाए थे।


कोहली के अन्य टेस्ट रिकॉर्ड्स
  • करियर में सबसे ज्यादा रन (9230) ओवरऑल 19वें स्थान पर।
  • एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन (692) ओवरऑल 40वें स्थान पर।
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1322) ओवरऑल 35वें स्थान पर।
  • हारे टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर सर्वाधिक रन (256) ओवरऑल 7वें स्थान पर।
  • एक कप्तान द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक रन (655) ओवरऑल 13वें स्थान पर।
  • एक कप्तान द्वारा एक पारी में सर्वाधिक रन (254*) ओवरऑल 19वें स्थान पर।
  • करियर में सबसे ज्यादा शतक (30) ओवरऑल 30वें स्थान पर।
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक (5) ओवरऑल 22वें स्थान पर।
  • एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (9) ओवरऑल 11वें स्थान पर।
  • लगातार पारियों में शतक (3) ओवरऑल पांचवें स्थान पर।
  • लगातार मैचों में शतक (3) ओवरऑल 22वें स्थान पर।
  • करियर में सबसे ज्यादा चौके (1027) ओवरऑल 26वें स्थान पर।
  • करियर में सबसे ज्यादा मैच (123) ओवरऑल 29वें स्थान पर।
  • सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार (10) ओवरऑल 26वें स्थान पर।
  • सर्वाधिक प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज पुरस्कार (3) ओवरऑल 49वें स्थान पर।
  • कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच (68) ओवरऑल छठे स्थान पर।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed