सब्सक्राइब करें

Harbhajan on Ashwin: अश्विन से जलन को लेकर हरभजन का बड़ा खुलासा, कहा- हर कोई किसी न किसी को रिप्लेस करता है...

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 21 Jul 2025 09:46 AM IST
सार

अश्विन ने अपने 'कुट्टी स्टोरीज विद ऐश' पॉडकास्ट में भज्जी को गेस्ट के तौर पर बुलाया। इस पॉडकास्ट के दौरान शुरू में अश्विन ने अपने मन में इस ऑफ-स्पिनर को लेकर सम्मान जताया। ऐश ने कहा- भज्जी मैं आपका काफी सम्मान करता हूं। आप मेरे प्रेरणस्त्रोत रहे हैं। जो भी ऑफ स्पिन सीखी, आपको देखकर सीखी।'

विज्ञापन
Harbhajan Singh asks Ashwin- Do You think I’m jealous of you?’, gets honest reply involving Sundar | VIDEO
हरभजन सिंह और अश्विन - फोटो : ANI
हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन भारत के दो महान ऑफ स्पिनर और मैच विनर रहे हैं। इन दोनों ने देश के लिए काफी क्रिकेट खेला और कई मैचों में अपनी ऑफ स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। हालांकि, अब दोनों के करियर पर विराम लग चुका है। हरभजन काफी पहले रिटायरमेंट ले चुके हैं, जबकि अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जब अश्विन टीम में आए थे, तो उन्होंने भज्जी को ही रिप्लेस किया था। उनके डेब्यू के बाद से अब तक कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात आई कि भज्जी अश्विन को पसंद नहीं करते हैं। भज्जी ने भी कई बार कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के संबंधों में खटास को लेकर बात छपी। यहां तक कहा गया कि भज्जी को अश्विन से जलन है। हालांकि, अब टर्बनेटर ने खुद अश्विन के पॉडकास्ट पर आकर उनसे बात की और हर रिपोर्ट्स का खंडन किया है। इस पॉडकास्ट में दोनों महान ऑफ स्पिनर्स के बीच जबरदस्त बातचीत चली। आखिर में अश्विन ने भज्जी से जलन वाली रिपोर्ट्स को लेकर सवाल पूछा और इस पर हरभजन की प्रतिक्रिया ने दिल जीत लिया। अश्विन ने भी अपने मन में हरभजन को लेकर सम्मान का खुलासा किया।
Trending Videos
Harbhajan Singh asks Ashwin- Do You think I’m jealous of you?’, gets honest reply involving Sundar | VIDEO
अश्विन और धोनी - फोटो : IPL/BCCI
अपने पॉडकास्ट में अश्विन ने हरभजन को दिया सम्मान
अश्विन ने अपने 'कुट्टी स्टोरीज विद ऐश' पॉडकास्ट में भज्जी को न्योता दिया था। इस पॉडकास्ट के दौरान शुरू में अश्विन ने अपने मन में इस ऑफ-स्पिनर को लेकर सम्मान जताया। ऐश ने कहा- भज्जी मैं आपका काफी सम्मान करता हूं। आप मेरे प्रेरणस्त्रोत रहे हैं। जो भी ऑफ स्पिन सीखी, आपको देखकर सीखी।' फिर शो के आखिर में अश्विन ने खुद से जलन को लेकर भज्जी से सवाल पूछा। एक फैन के कमेंट पर अश्विन ने कहा, 'यह जो जलन वाली पूरी घटना थी, इससे पहले कि मैं आपको इस पर कुछ कहने दूं, मैं कुछ स्पष्ट कर देना चाहता हूं। लोग हर चीज को अपने नजरिए से देखते हैं। उदाहरण के लिए, यदि वे मुझ पर एक टिप्पणी कर रहे हैं, तो उनका मानना है कि अन्य लोग भी उनके नजरिये से ही इस मामले को देखेंगे। यह टिप्पणी कि मैं जिसका इंटरव्यू कर रहा हूं, उस शख्स को मुझसे जलन है। इस बारे में आप क्या कहेंगे?'
विज्ञापन
विज्ञापन
Harbhajan Singh asks Ashwin- Do You think I’m jealous of you?’, gets honest reply involving Sundar | VIDEO
अश्विन और हरभजन - फोटो : ANI
'क्या आपको लगता है मुझे आपसे जलन होगी?'
अश्विन के सवाल का जवाब देते हुए हरभजन ने जवाब दिया, 'क्या आपको लगता है कि मुझे आपसे जलन होती है? आप यहां मेरे साथ बैठे हैं। हमने विस्तार से बात की है। क्या आपको लगता है कि मैं उस तरह का व्यक्ति हूं?' हरभजन ने भले ही कूटनीतिक जवाब दिया हो, लेकिन अश्विन की स्पष्ट प्रतिक्रिया ने उन्हें और इंटरनेट को आश्चर्यचकित कर दिया। अश्विन ने इस पर कहा, 'यहां तक कि अगर आपको मुझसे कभी जलन होती थी, तो यह उचित है। यही मैं कहना चाहता हूं। मैं इसे कभी गलत तरीके से नहीं लूंगा क्योंकि हम सभी इंसान हैं। स्वाभाविक रूप से, ऐसा हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि मैंने वॉशिंगटन सुंदर की वजह से संन्यास लिया। सुंदर को अब इसमें लाया गया है। यह सब दूसरों का नजरिया है।'
Harbhajan Singh asks Ashwin- Do You think I’m jealous of you?’, gets honest reply involving Sundar | VIDEO
हरभजन सिंह - फोटो : Twitter
'टीम में बने रहने के लिए प्रतिद्वंद्विता है'
इस पर भज्जी ने कहा, 'मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब आप टीम में आए थे...मैंने सोचा था यह वह खिलाड़ी हो सकता है जो लंबे समय तक खेल सकता है। लेकिन फिर मैंने सोचा कि एक और खिलाड़ी आया है, यह टीम में बने रहने के लिए प्रतिद्वंद्विता है। अब उस समय, मेरे दिमाग में कहीं न कहीं, भले ही एक छोटा सा विचार आया होगा, जैसे मुझे अपने खेल को आगे बढ़ाना है और टीम में बने रहने के लिए और कड़ी मेहनत करनी है। लेकिन कहीं न कहीं, मुझे लगता है कि आज, जब हम यहां बैठे हैं, मुझे लगता है सब कुछ एक कारण से होता है। मैंने यह खेल खेला, मुझसे पहले कोई और इसे खेल रहा था, मैंने भी किसी को रिप्लेस किया।' इस पर अश्विन ने पूछा कि आपने किसको रिप्लेस किया था? भज्जी ने कहा- राजेश चौहान को।
विज्ञापन
Harbhajan Singh asks Ashwin- Do You think I’m jealous of you?’, gets honest reply involving Sundar | VIDEO
अश्विन और हरभजन - फोटो : ANI
'टीम में किसी का स्थान हमेशा के लिए तय नहीं'
इस पर अश्विन ने कहा, 'लेकिन इसमें फर्क है न...आपने 100 विकेट वाले खिलाड़ी को रिप्लेस किया और मैंने 400 विकेट ले चुके खिलाड़ी को। आप लीजेंड थे गेम के।' भज्जी ने कहा, 'टीम में किसी का स्थान हमेशा के लिए तय नहीं है। आप टीम में पूरी जिंदगी नहीं रह सकते। आप कभी शीर्ष पर होगे, फिर कोई आएगा और आपको रिप्लेस करेगा और वह आपकी छोड़ी जिम्मेदारी को संभालेगा। लोग अब कहते हैं कि हरभजन सिं को अश्विन से जलन थी। मैंने विकेट को लेकर बात की थी, जो कि मैं अब भी सही मानता हूं। जब आप खेले तो पिच में काफी ज्यादा मदद थी। मैं आपको बुरा नहीं महसूस कराना चाहता, लेकिन जिस पिच पर हमने क्रिकेट खेली, उससे आप ने जहां खेला, वहां की पिचें काफी अलग थीं। हम देख रहे हैं कि तीन दिन में खेल खत्म हो रहा है, लेकिन इसमें मैं आपका श्रेय नहीं लेना चाहता।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed