Hardik-Mahieka: हार्दिक ने गर्लफ्रेंड माहिका के साथ मनाया जन्मदिन, समंदर किनारे की रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं
हार्दिक और माहिका के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में थीं, लेकिन अब यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ऑफिशियल होती दिख रही है।


हार्दिक और माहिका के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में थीं, लेकिन अब यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ऑफिशियल होती दिख रही है। तस्वीरों में दोनों को बीच पर हाथों में हाथ डाले टहलते हुए, हंसते-मुस्कुराते और साथ में पोज देते देखा जा सकता है। एक तस्वीर में हार्दिक महीका के कंधे पर हाथ रखे हुए दिखे, जबकि दूसरी में दोनों ने डिनर पार्टी के लिए एलेगेंट आउटफिट्स पहने थे। हार्दिक के पोस्ट में एक चॉकलेट बर्थडे केक, कुछ सरप्राइज गिफ्ट्स, और बीच पर डूबते सूरज के साथ रोमांटिक पल भी नजर आए।
Hardik & Mahieka have become the talk of the town! 🔥💑
— Cricket Bazaar (@tweetsbycb) October 12, 2025
📸: Instagram#cricketbazaar #hardikpandya #mahiekasharma #relationship pic.twitter.com/RKelqUFU8V
11 अक्टूबर को Hardik Pandya का जन्मदिन था, इस खास मौके को और खास बना दिया उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma ने... क्रिकेटर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं और बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।#Hardikpandya𓃵 #MaheikaSharma #Cricket pic.twitter.com/Bmk417rC7V
— Krrish Kumar (@KrrishK71959470) October 13, 2025

हार्दिक की साझा की गई तस्वीरों में सिर्फ माहिक ही नहीं, बल्कि उनका बेटा अगस्त्य, मां और दादी भी नजर आए। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हार्दिक ने इस बार अपने जन्मदिन को परिवार और नए रिश्ते दोनों के साथ सेलिब्रेट किया। फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया और सोशल मीडिया पर हार्दिक को रोमांटिक दिल वाला पारिवारिक व्यक्ति बताया।
The MVP of team India Hardik Pandya spotted with rumoured Mahieka Sharma. #HardikPandya
— MANU. (@IMManu_18) October 10, 2025
pic.twitter.com/CZudsHIISw


माहिका शर्मा, 24 वर्षीय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने भारतीय फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई बड़े डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं और इंडियन फैशन अवॉर्ड्स 2024 में उन्हें 'मॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब मिला था। माहिका को एली मैगजीन ने भी 'मॉडल ऑफ द सीजन' के रूप में फीचर किया था। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज, शॉर्ट फिल्म्स और ब्रांड कैंपेन में काम किया है।