क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले ही शमी और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना, बलात्कार और घरेलू हिंसा जैसे संगीन आरोप लगा चुकी हसीन ने अब एक नया खुलासा किया है। 40 वर्षीय इस महिला की माने तो मोहम्मद शमी के दबाव में कोई भी वकील उनका केस लेने को तैयार नहीं है, ऐसे में वह कोर्ट में खुद ही अपने मामले की पैरवी करेंगी।
मोहम्मद शमी पर हसीन जहां का एक और आरोप, खुद लड़ेंगी अपना केस
इतना ही नहीं हसीन ने शमी के साथ-साथ पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीनजहां का आरोप था कि पुलिस ने उन्हें गाउन में ही जबरन घर से उठा लिया। हसीन की माने तो 28 अप्रैल 2019 को वह अपनी बेटी और नौकरानी के साथ अमरोहा स्थित ससुराल आई थीं, जहां देर रात पुलिसवाले उनके घर आकर गाली-गलौज करते हुए थाने ले गए और मेडिकल कराया और ये सब शमी के इशारे पर हो रहा है।
इन आरोपों के साथ हसीन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में पुलिस के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने अमरोहा पुलिस को नोटिस देकर जवाब-तलब किया था। पुलिस ने भी कोर्ट में अपना पक्ष प्रस्तुत कर दिया है। दायर याचिका में शमी ने कहा कि एक वकील ने स्वास्थ्य का बहाना बनाकर केस लड़ने से मना कर दिया। वहीं एक अन्य वकील से संपर्क किया तो वह बहानेबाजी करने लगा, इसके चलते वह अब खुद कोर्ट में बहस करेंगी।
बता दें कि हसीन ने दो साल पहले मोहम्मद शमी और उनके परिवार वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अभद्रता का आरोप लगाया था। इस मामले में कोलकाता में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था और शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। इससे पहले हसीन ने पति शमी पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी उन्हें घर खर्च का पैसा नहीं देते और उनका किसी और महिला से रोमांस चल रहा है। इस वजह से शमी उनसे तलाक लेना चाहते हैं।
शमी ने भी उनके आरोपों से इनकार करते हुए उसे गलत बताया और कहा कि दरअसल हसीन ने उन्हें धोखा दिया है। गौरतलब है कि मॉडल रहीं हसीन जहां और शमी की शादी साल 2014 में हुई थी। फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की।