{"_id":"6788c77ab8bd661c55012e66","slug":"ind-vs-aus-akash-deep-saved-india-from-follow-on-while-playing-with-virat-kohli-bat-revealed-himself-2025-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: विराट कोहली के बल्ले से खेलते हुए आकाश दीप ने भारत को फॉलोऑन से बचाया था, खुद किया खुलासा, जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: विराट कोहली के बल्ले से खेलते हुए आकाश दीप ने भारत को फॉलोऑन से बचाया था, खुद किया खुलासा, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 16 Jan 2025 02:16 PM IST
सार
आकाश दीप ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट खेलकर 87.5 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच विकेट भी लिए। आकाश ने स्वीकार किया कि कोहली जैसे कद के सीनियर खिलाड़ी के सामने खड़ा होकर बल्ला मांगने की हिम्मत उनमें नहीं थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन टेस्ट में आकाश दीप ने बुमराह के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन खेलने से बचाया था। दोनों के संघर्ष की बदौलत भारत यह टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा था। अब आकाश ने खुलासा किया है कि उन्होंने उस पारी में विराट कोहली के दिए गए बल्ले से बल्लेबाजी की थी। आकाश ने बताया है कि जब विराट कोहली ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें बल्ला चाहिए तो उस पर आकाश ने बस इतना कहा था कि 'किसे नहीं चाहिए होगा भैया।' हालांकि, भारतीय टीम सीरीज 1-3 से हार गई थी।
Trending Videos
2 of 7
आकाश दीप
- फोटो : BCCI
आकाश ने सीरीज में पांच विकेट निकाले थे
आकाश दीप ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट खेलकर 87.5 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच विकेट भी लिए। आकाश ने कहा, 'हां वह विराट भैया का बल्ला था जिस पर एक कंपनी का लोगो है। इस बारे में किसे नहीं पता है। कोहली भैया ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए। मैंने बोला कि हां भैया, आपका बल्ला दुनिया में कौन नहीं लेना चाहेगा। उसके बाद उन्होंने मुझे बल्ला दिया था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
आकाश दीप
- फोटो : BCCI
आकाश ने बताया उन्हें किस तरह मिला बल्ला
आकाश ने स्वीकार किया कि कोहली जैसे कद के सीनियर खिलाड़ी के सामने खड़ा होकर बल्ला मांगने की हिम्मत उनमें नहीं थी। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ समय से भैया के साथ खेल रहा हूं। हम दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं (अब आकाश लखनऊ टीम का हिस्सा हैं)। आपके दिमाग में हमेशा यह बात चलती है कि क्या विराट भैया जैसे बड़े खिलाड़ी का बल्ला मांगना सही होगा।'
4 of 7
आकाश दीप और बुमराह
- फोटो : BCCI
आकाश ने बताया किस तरह फॉलोऑन से बचाया
आकाश दीप ने कहा, 'मैच के दौरान जब वह अपने खेल पर पूरा फोकस रखते हैं, आप उन्हें परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन भैया ने मुझे खुद बल्ला दिया।' ब्रिसबेन में ड्रॉ रहे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी के बारे में पूछने पर ससाराम में जन्मे इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं उस दिन सोचकर उतरा था कि चाहे शरीर पर कितने ही हमले क्यों न हों, मैं आउट नहीं होने वाला। मुझे रन बनाने थे और लंबे समय तक टिककर खेलना था। फॉलोआन बचाने की बात ध्यान में नहीं थी।'
विज्ञापन
5 of 7
आकाश दीप
- फोटो : PTI
आकाश ने बताया रोहित को उनसे काफी उम्मीदें हैं
आकाश भले ही सिर्फ पांच ही विकेट मिले हों, लेकिन उन्होंने लगातार गेंदबाजी की। वह बदकिस्मत रहे कि उनकी कुछ बेहतरीन गेंदों पर कैच छूटे और कुछ गेंदों पर बल्ले का किनारा लगने से बच गया। आकाश दीप ने कहा, 'रोहित भैया को मुझ पर काफी भरोसा था कि मैं कभी भी विकेट ले सकता हूं। वो बोलते हैं कि मुझको लगता है कि तुम हर गेंद पर विकेट ले सकते हो। मुझे यही कहा गया कि अगर विकेट नहीं भी मिलते हैं तो रन गति को रोकना है।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।