सब्सक्राइब करें

ओवल के पिच क्यूरेटर की खुली पोल: पिच पर मैकुलम के साथ हंसते दिखे, गंभीर को 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था; Video

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, द ओवल Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 30 Jul 2025 08:09 PM IST
सार

इंग्लैंड में ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने टीम इंडिया को पिच से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिया था, उसका वह खुद कितना पालन कर रहे हैं, इसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। आइये इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं..

विज्ञापन
IND vs ENG Oval curator laughs Ben Stokes Brendon McCullum stands on pitch Gambhir told to stay 2.5 meters
खुद के बनाए नियम को तार-तार करते इंग्लैंड के दिग्गज - फोटो : PTI/@rohitjuglan/X (screengrab)
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता... अकबर इलाहाबादी का ये शेर भारतीय टीम के मौजूदा हालातों को बयां करने के लिए काफी है। जिस तरह से इंग्लैंड में ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने टीम इंडिया को पिच से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिया था, उसका वह खुद कितना पालन कर रहे हैं, इसकी सच्चाई ऊपर की तस्वीरों में साफ दिख रही है।
loader
Trending Videos
IND vs ENG Oval curator laughs Ben Stokes Brendon McCullum stands on pitch Gambhir told to stay 2.5 meters
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
पिच के करीब पहुंचने को लेकर हुआ था विवाद
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस मैच की शुरुआत से पहले पिच को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, मंगलवार को गंभीर और फोर्टिस के बीच पिच के नजदीक पहुंचने को लेकर बहस हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। फोर्टिस ने उन्हें (गंभीर) 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए कहा था, जिस पर गंभीर ने नाराजगी जताई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG Oval curator laughs Ben Stokes Brendon McCullum stands on pitch Gambhir told to stay 2.5 meters
भारतीय टीम - फोटो : PTI
फोर्टिस ने गंभीर को दी शिकायत की धमकी
भारतीय टीम ने मंगलवार को ओवल में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस दौरान गौतम गंभीर और सरे के मुख्य ग्राउंड्समैन के बीच तीखी बहस हो गई थी। जानकारी के अनुसार, ली फोर्टिस पिच के ज्यादातर हिस्से को भारतीय टीम द्वारा प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल करने से खुश नहीं थे। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों और कोच के पिच के करीब आने पर भी चिंता जताई थी। जिस वक्त भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक फोर्टिस से इस संबंध में चर्चा कर रहे थे तभी गंभीर बीच में आ गए। फोर्टिस को गंभीर से यह कहते हुए सुना गया कि वे बहस न करें और यदि वे ऐसा करते रहे तो उन्हें 'मैच रेफरी को रिपोर्ट करना होगा।' कोटक और फोर्टिस नेट के किनारे बातचीत करते रहे। फिर गंभीर ने कोटक से कहा कि वह फोर्टिस से बातचीत में न पड़ें और कहा कि वह (फोर्टिस) जाकर मैच रेफरी को रिपोर्ट कर सकते हैं।
IND vs ENG Oval curator laughs Ben Stokes Brendon McCullum stands on pitch Gambhir told to stay 2.5 meters
सितांशु कोटक - फोटो : PTI
पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा गया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मामले की सच्चाई बताई। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गंभीर और उनकी टीम को अजीब लगा जब उन्हें पिच से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया जबकि उन्होंने स्पाइक्स भी नहीं पहन रखे थे। कोटक ने कहा, 'जब हममें से कुछ कोच विकेट देखने गए तो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि कम से कम 2.5 मीटर दूर रहो जो थोड़ा आश्चर्यजनक था। क्योंकि यह पिच थी और मैच अगले दिन शुरू हो रहा है। यह पांच दिवसीय टेस्ट होगा और हम अपने जॉगर्स में खड़े थे इसलिए हमें थोड़ा अजीब लगा।'
विज्ञापन
IND vs ENG Oval curator laughs Ben Stokes Brendon McCullum stands on pitch Gambhir told to stay 2.5 meters
गंभीर-कोटक - फोटो : PTI
'हमने रबर स्पाइक्स पहने हुए थे'
इस दौरान कोटक ने गंभीर और फोर्टिस के बीच हुई बहस पर ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी टीम सिर्फ पिच को देख रही थी। कोटक ने आगे कहा, 'हम बस उस विकेट को देख रहे थे। हमने रबर स्पाइक्स पहने हुए थे। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। क्यूरेटर को भी उन लोगों को समझना होगा जिनसे वे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप अभी उस मैदान पर जाएं जहां हमने अभ्यास किया था, तो आपको यह भी नहीं दिखेगा कि आउटफील्ड में किसी गेंदबाज ने अपने स्पाइक्स से निशान बनाए हों। यह सब मुख्य कोच की वजह से है। हम कोशिश करते हैं कि इस मैदान को भी कोई नुकसान न पहुंचे।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed