सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: शुभमन बोले- हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज; ब्रुक ने कहा- DSP के लिए शानदार सीरीज और नतीजा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 04 Aug 2025 06:12 PM IST
सार

गिल ने कहा, 'सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया।' वहीं, ब्रुक ने कहा कि सोमवार को अंतिम दिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

विज्ञापन
IND vs ENG: Shubman Gill said- every captain dreams of having bowler like Siraj; Brook also praises Siraj
भारत बनाम इंग्लैड टेस्ट - फोटो : ANI/PTI
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है। गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दिखाए गए क्रिकेट के स्तर को शानदार करार दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 754 रन और चार शतक के साथ भारत के लिए सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की। गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान माइकल एथर्टन से कहा, 'सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 की बराबरी एक उचित प्रतिबिंब है। यह दर्शाता है कि दोनों टीम कितने जोश से भरी थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला।'
Trending Videos
IND vs ENG: Shubman Gill said- every captain dreams of having bowler like Siraj; Brook also praises Siraj
मोहम्मद सिराज-आकाश दीप-शुभमन गिल - फोटो : ANI
भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में आठ विकेट लिए। वह हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए। गिल ने कहा, 'जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है। मुझे लगता है कि पांचवें दिन हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह शानदार थी। हमें पूरा विश्वास था, रविवार को भी हमें पता था कि वे दबाव में हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG: Shubman Gill said- every captain dreams of having bowler like Siraj; Brook also praises Siraj
जडेजा और गिल - फोटो : BCCI X
इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था। गिल ने कहा, 'मेरी बल्लेबाजी संतोषजनक रही। मेरा लक्ष्य इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं।' छह हफ्तों की सीरीज से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम कभी हार नहीं मानते।'
IND vs ENG: Shubman Gill said- every captain dreams of having bowler like Siraj; Brook also praises Siraj
रूट-ब्रुक - फोटो : PTI
वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक आसान जीत की कल्पना की थी, लेकिन सिराज की साहसिक गेंदबाजी ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ब्रुक ने कहा, 'मुझे लगा था कि हम आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन जिस तरीके से सिराज ने गेंदबाजी की, वह इस सफलता के हकदार थे। उन्होंने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और इसे शानदार तरीके से फिनिश किया।'
विज्ञापन
IND vs ENG: Shubman Gill said- every captain dreams of having bowler like Siraj; Brook also praises Siraj
Siraj - फोटो : PTI
ब्रुक ने कहा, 'मुझे लगा था कि भारी रोलर को विकेट पर चलाए जाने के बाद पिच सपाट होगी, लेकिन बादल होने से गेंद घूम रही थी। वोक्स को उतरना ही था, लेकिन बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके।' उन्होंने कहा, 'जब मैं और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी पारी अच्छी चल रही थी, लेकिन इस सीरीज में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं और फिनिश भी उसी तरह से हुआ। मैं मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता था। मैंने सीरीज में ठीक ठाक खेला, लेकिन जीत नहीं पाने का मलाल रहेगा। काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed