सब्सक्राइब करें

IND vs SA: 'भारतीय टेस्ट इतिहास की 10 सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक', गावस्कर ने केएल राहुल के शतक की तारीफ की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेंचुरियन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 28 Dec 2023 11:50 AM IST
सार

राहुल की पारी पर गावस्कर ने कहा कि उनकी पारी मुश्किल पिच और परिस्थितियों में आई है, जहां गेंद अनियमित व्यवहार कर रही थी और उन्हें लगता है कि इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है।

विज्ञापन
IND vs SA: 'One of the 10 best innings in Indian Test history', Gavaskar praised KL Rahul's century
गावस्कर ने राहुल की तारीफ की है - फोटो : सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लोकेश राहुल की शानदार शतकीय पारी की महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तारीफ की और इस पारी को भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास 10 सर्वश्रेष्ठ पारियों  में से एक करार दिया है। मंगलवार को पहले दिन भारतीय टीम के 92 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद राहुल ने 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने आउट किया, जिससे मेहमान टीम 245 रन पर सिमट गई।
Trending Videos
IND vs SA: 'One of the 10 best innings in Indian Test history', Gavaskar praised KL Rahul's century
शतक लगाने के बाद केएल राहुल - फोटो : सोशल मीडिया
राहुल की पारी पर गावस्कर ने कहा कि उनकी पारी मुश्किल पिच और परिस्थितियों में आई है, जहां गेंद अनियमित व्यवहार कर रही थी और उन्हें लगता है कि इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए मजबूत आत्मविश्वास की जरूरत होती है। मैं 50 साल से अधिक समय से क्रिकेट खेल या देख रहा हूं और मैं निस्संदेह कह सकता हूं कि राहुल का यह शतक भारत के टेस्ट इतिहास के शीर्ष 10 में होना चाहिए क्योंकि यहां की पिच और परिस्थित अलग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA: 'One of the 10 best innings in Indian Test history', Gavaskar praised KL Rahul's century
केएल राहुल - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने कहा, 'एक बल्लेबाज इतनी आसानी से आत्मविश्वास हासिल नहीं कर लेता। खासकर तब जब गेंद किसी भी समय हरकत कर रही हो।' राहुल द्वारा गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर लगाए गए छक्के की सराहना करते हुए गावस्कर ने कहा, 'जिस शॉट से वह शतक तक पहुंचे, उसके लिए कोई भी प्रशंसा पर्याप्त नहीं होगी। यह एक लेंथ बॉल थी और उन्होंने ऐसा शॉट खेला जो आप आमतौर पर टी20 में देखते हैं। राहुल का शतक इस मैदान पर उनका दूसरा शतक था। वह अब एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं जिनके नाम यहां कई टेस्ट शतक हैं।
IND vs SA: 'One of the 10 best innings in Indian Test history', Gavaskar praised KL Rahul's century
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट - फोटो : अमर उजाला
अपनी पारी के दौरान 14 चौके और चार छक्के जड़ते हुए, वह ऋषभ पंत के बाद दक्षिण अफ्रीका में में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। राहुल ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शतक बनाने के अपने रिकॉर्ड को भी जारी रखा। उनके आठ टेस्ट शतक में से पांच शतक इन देशों में आए हैं। भारत के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 256 रन बना लिए हैं और उनकी बढ़त फिलहाल 11 रन की है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed