सब्सक्राइब करें

IND vs WI Photos: शाही अंदाज में मेडल लेने पहुंचे रोहित और अश्विन, 'ऊ अंटावा' गाने पर फैंस ने किया शानदार डांस

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, फ्लोरिडा Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 08 Aug 2022 11:59 AM IST
सार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की। वहीं, अमेरिका में ऊ अंटावां गाने पर फैंस ने मजेदार डांस किया। 
 

विज्ञापन
IND vs WI 5th T20i 2022 India vs West Indies Match Highlights in Hindi
भारत बनाम वेस्टइंडीज - फोटो : सोशल मीडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम की। इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 88 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। अमेरिका के मैदान में यह स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारत की स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल पाए और 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। सभी 10 विकेट भारत के स्पिन गेंदबाजों ने लिए। 


इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की। वहीं, रोहित मैच के दौरान जमकर मस्ती करते नजर आए। पहले रोहित ने अपना मैच छोड़ महिला टीम का मैच मोबाइल फोन पर देखा। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ की गाड़ी में बैठकर अपना मेडल लेने पहुंचे। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं। 
Trending Videos
IND vs WI 5th T20i 2022 India vs West Indies Match Highlights in Hindi
रोहित, अश्विन और कार्तिक - फोटो : सोशल मीडिया
सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ग्राउंड स्टाफ की गाड़ी में बैठकर मेडल लेने पहुंचे। इस दौरान रोहित गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने इस मैच के दौरान जमकर मस्ती की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs WI 5th T20i 2022 India vs West Indies Match Highlights in Hindi
हार्दिक पांड्या - फोटो : सोशल मीडिया
सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कप्तानी की और भारत को शानदार जीत दिलाई। सीरीज जीतने के बाद हार्दिक ही ट्रॉफी लेने पहुंचे। हालांकि, भारत ने यह सीरीज रोहित की कप्तानी में ही जीत ली थी, लेकिन सीरीज लेने हार्दिक पांड्या पहुंचे।
IND vs WI 5th T20i 2022 India vs West Indies Match Highlights in Hindi
भारत बनाम वेस्टइंडीज - फोटो : सोशल मीडिया
इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट निकाले। उन्होंने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में अपना दावा और मजबूत किया है। 
विज्ञापन
IND vs WI 5th T20i 2022 India vs West Indies Match Highlights in Hindi
सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम ने यह सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम की और जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम थी और सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed