सब्सक्राइब करें

टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज समेत चार टेस्ट मैच की सीरीज का यहां देखें पूरा लेखा-जोखा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अंशुल तलमले Updated Tue, 08 Jan 2019 07:51 AM IST
विज्ञापन
India cricket team creates history win first ever test series Australia

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जो किया वो सदियों तक याद रखा जाएगा। 71 साल के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफल रही। चार टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम करते ही कोहली की टोली ने अपने अंदाज में देशवासियों को नए साल की बधाई दी।



विदेश में भारत की यह 19वीं टेस्ट सीरीज जीत थी। दरअसल, भारत ने अब तक कुल 82 विदेशी दौरे किए। जहां उसे 19 में जीत मिली तो 48 सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा। हालांकि 15 मैच ऐसे जरूर रहे जो ड्रॉ पर खत्म हुए।

आइए जानते हैं चार टेस्ट मैच की इस सीरीज में किस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया का खेल खराब किया।
 

Trending Videos
India cricket team creates history win first ever test series Australia

पहला मैच एडिलेड में खेला गया। 31 रन से इसे अपने नाम करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज का जोरदार आगाज किया। दूसरा टेस्ट पर्थ के नए स्टेडियम में हुए, जहां टीम इंडिया को स्पिनर नाथन लियोन ने घुटनों पर टिका दिया। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया 147 रन के बड़े अंतर से जीता। मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए 137 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

सिडनी में हुए चौथे और आखिरी टेस्ट में भी भारत ने पकड़ मजबूत बनाई। ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। मैच उसकी मुट्ठी में ही था। मगर बारिश और खराब रोशनी ने मैच ड्रॉ की ओर सरका दिया। इस तरह सीरीज का फैसला 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
India cricket team creates history win first ever test series Australia

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 12 सीरीज का परिणाम 

मैच       वर्ष          परिणाम 
04    2018-19   2-1 से जीती
04    2014-15   0-2 से हारी
04    2011-12   0-4 से हारी
04    2007-08   1-2 से हारी 
04    2003-04   1-1 से ड्रॉ 
03    1999-00   0-3 से हारी 
05    1991-92   0-4 से हारी 
03    1985-86   0-0 से ड्रॉ 
03    1980-81   1-1 से ड्रॉ 
05    1977-78   2-3 से हारी 
04    1967-68   0-4 से हारी 
05    1947-48   0-4 से हारी

India cricket team creates history win first ever test series Australia

पांच बल्लेबाजों का प्रदर्शन 

मैन ऑफ द सीरीज रहे चेतेश्वर पुजारा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से चार टेस्ट की सात पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन निकले, जहां 193 उनका सर्वोच्च स्कोर था। ऋषभ पंत ने एकबार फिर सभी को प्रभावित किया। चार टेस्ट की सात पारियों में उन्होंने 58.33 की औसत से  350 रन बनाए। जहां 159 उनका बेस्ट था।

कप्तान विराट कोहली इतने ही मैच की सात पारियों में 282 रन बना पाए। 123 उनका बेस्ट रहा। एवरेज 40.28। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 217 रन निकले। 31.00 की औसत ेस 70 रन बेस्ट स्कोर। चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल ने महज तीन पारियों में ही 195 रन जड़ दिए। उस दौरान उनका औसत 65 रहा।

विज्ञापन
India cricket team creates history win first ever test series Australia
जसप्रीत बुमराह

पांच गेंदबाजों का प्रदर्शन

सीरीज के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने चार मैच की आठ पारियों में 17 की औसत से सर्वाधिक 21 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ 6/33 रहा। इसके बाद 16 शिकार करने वाले मोहम्मद शमी का नंबर आता है। उन्होंने भी सभी चार मैच खेले। औसत 26.18 का था।

तीन मैच खेलने वाले इशांत शर्मा ने 11 विकेट लिए। 23.81 की औसत से उन्होंने 4/41 का बेस्ट निकाला। रविंद्र जडेजा को महज 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। जहां उन्होंने सात विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/82 था। महज एक टेस्ट मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ 3/57 का था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed