{"_id":"5de8daeb8ebc3e55037df263","slug":"indvwi-kl-rahul-on-the-verge-of-joining-elite-batting-list-with-virat-dhoni-and-others-in-t20-format","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विंडीज के खिलाफ टी-20 में विराट-धोनी के क्लब में शामिल हो सकते हैं राहुल, बस बनाने होंगे इतने रन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
विंडीज के खिलाफ टी-20 में विराट-धोनी के क्लब में शामिल हो सकते हैं राहुल, बस बनाने होंगे इतने रन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Thu, 05 Dec 2019 03:54 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
केएल राहुल
Link Copied
टीम इंडिया शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हैदराबाद के मैदान पर भिड़ेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल के पास टी-20 फॉर्मेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। वह मात्र 26 रन बनाकर एमएस धोनी, सुरेश रैना और विराट कोहली के खास कल्ब में शामिल हो सकते हैं। टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी।
Trending Videos
2 of 5
केएल राहुल
- फोटो : social media
शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में 26 रन बनाने के साथ ही केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (2539), विराट कोहली (2450), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), शिखर धवन (1504), युवराज सिंह (1177) ने फटाफट क्रिकेट में एक हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
केएल राहुल ने 41.34 की औसत से टी-20 के 31 मैच की 28 पारियों में 974 रन बनाए हैं। राहुल अगर विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में ही 26 रन बना लेते हैं, तो वह विराट के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच के साथ वह विश्व में सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज की सूची में शामिल हो जाएंगे।
4 of 5
बाबर आजम की फिफ्टी
- फोटो : ट्विटर
टी-20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम हैं। बाबर ने टी-20 की 26 पारियों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था। उसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 27 पारियों में एक हजार रन बनाए हैं।
विज्ञापन
5 of 5
केएल राहुल
- फोटो : सोशल मीडिया
केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 11 मैचों में 66.64 की औसत से 598 रन बटोरे थे। उनके लिए यह टूर्नामेंट इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां उनकी टीम ने खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी राहुल ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।