सब्सक्राइब करें

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है IPL 2020 फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Thu, 26 Dec 2019 10:31 AM IST
विज्ञापन
IPL 2020 Final likely to be played at Sardar Patel Motera Stadium in Ahmadabad
Sardar Patel Staduim - फोटो : सोशल मीडिया

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने 19 दिसंबर को कोलकाता में हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीद अपनी टीम को मजबूत कर लिया है। 13वें सीजन के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल के आगामी सत्र का कार्यक्रम बीसीसीआई ने जारी नहीं किया है। संभावना जताई जा रही है कि 2020 के आईपीएल का आगाज एक अप्रैल से हो सकता है। इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2020 का खिताबी मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है।





गुजरात के अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम लगभग तैयार हो चुका है। यह स्टेडियम 63 एकड़ में बना है और इसकी लागत 700 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। नए साल की शुरुआत में यह पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार हो जाएगा।

Trending Videos
IPL 2020 Final likely to be played at Sardar Patel Motera Stadium in Ahmadabad
आईपीएल 2020 - फोटो : सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स तक के अनुसार, बीसीसीआई की योजना है कि आईपीएल 2020 का फाइनल सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा) में आयोजित कराकर किसी टी-20 मैच में दर्शकों की मौजूदगी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएं। एक सवाल के जवाब में आयोजनकर्ता ने कहा है कि आईपीएल 2020 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2020 Final likely to be played at Sardar Patel Motera Stadium in Ahmadabad
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम - फोटो : social media

बीसीसीआई ने इससे पहले कहा था कि अगले साल मार्च में यहां एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जा सकता है। मोटेरा भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। गुजरात क्रिकेट संघ ने पांच साल पहले इसे फिर से बनाने का फैसला किया था। अब नए बने स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे। सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा होगा। 

 

IPL 2020 Final likely to be played at Sardar Patel Motera Stadium in Ahmadabad
सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम - फोटो : सोशल मीडिया

आइए जानते हैं इस स्टेडियम की खास बातें...

  • विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलम्पिक साइज स्विमिंग पूल और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है।
  • स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख पाए।
  • कार और स्कूटर की पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।
  • पहली बार किसी स्टेडियन में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।
  • इसके अलावा 75 कोर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं।
  • स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं।  
  • स्टेडियम के पास मेट्रो लाइन भी लाई गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed