सब्सक्राइब करें

IPL 2020: 'विराट कोहली को आरसीबी की कप्तानी से हटाने का समय आ चुका है'

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Sat, 07 Nov 2020 08:26 PM IST
विज्ञापन
IPL 2020: Time to remove Virat Kohli from RCB captaincy, feels Gautam Gambhir
विराट कोहली - फोटो : ट्विटर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस एक बार फिर निराश ही रह गए। 13 साल से लगातार चला आ रहा उनका इंतजार और बढ़ गया। कप्तान कोहली का अपनी टीम के लिए चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सपना फिर टूट गया। आरसीबी आईपीएल की 'चोकर्स' बन चुकी है। एलिमिनेटर में शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होते ही एक बार फिर कप्तान कोहली पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं।

Trending Videos
IPL 2020: Time to remove Virat Kohli from RCB captaincy, feels Gautam Gambhir
गौतम गंभीर और विराट कोहली - फोटो : PTI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को अब आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए क्योंकि अब यह जवाबदेही का भी सवाल है। अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखने के लिए पहचाने जाने वाले गंभीर ने कहा कि कप्तान के रूप में कोहली का नाम दिग्गज धोनी और रोहित शर्मा के साथ नहीं लिया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2020: Time to remove Virat Kohli from RCB captaincy, feels Gautam Gambhir
विराट से गंभीर का विवाद

‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ के मुताबिक गंभीर से जब पूछा गया कि क्या आरसीबी को कोहली को कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर देना चाहिए तो उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट में आठ साल (खिताब के बिना), आठ साल एक लंबा समय है। आप मुझे कोई अन्य कप्तान के बारे बताइए, कप्तान को छोड़िए, मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में बताइए, जो आठ वर्षों तक किसी टीम के साथ रहने के बाद भी खिताब नहीं जीता और फिर भी टीम के साथ बना हुआ है।'

IPL 2020: Time to remove Virat Kohli from RCB captaincy, feels Gautam Gambhir
केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद शाहरुख के साथ गंभीर - फोटो : ट्विटर @KKRiders

गंभीर पिछले कुछ वर्षों में कोहली के आईपीएल नेतृत्व के आलोचक रहे हैं, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने ‘टाइम आउट’ कार्यक्रम में कहा, ‘कोई तो जवाबदेही होनी चाहिए। कहीं न कहीं एक रेखा तो खींचनी होगी, उसे जिम्मेदारी के साथ कहना होगा कि ‘हां मैं जिम्मेदार हूं, मैं जवाबदेह हूं’। अश्विन को देखिए उनके साथ क्या हुआ। वह दो साल कप्तान रहे, लेकिन टीम ने प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें हटा दिया गया।'

विज्ञापन
IPL 2020: Time to remove Virat Kohli from RCB captaincy, feels Gautam Gambhir
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स - फोटो : ट्विटर @RCBTweets

गंभीर ने कहा, 'धोनी ने तीन खिताब जीते हैं, रोहित ने चार खिताब हासिल किए हैं। उन्होंने परिणाम दिए हैं इसलिए वे इतने लंबे समय से कप्तान हैं। मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा भी आठ साल तक विफल रहते तो उन्हें भी हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पैमाना नहीं होने चाहिए। आरसीबी ऐसी टीम बन गयी है जो सिर्फ दो खिलाड़ियों कोहली और एबी डीविलियर्स के आस-पास घूमती है। इसमें भी इस साल सिर्फ डीविलियर्स ही मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सके। सोचिए अगर डिविलियर्स के लिए यह सत्र अच्छा नहीं होता तो आरसीबी का क्या हाल होता।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed