सब्सक्राइब करें

IPL 2022 Photos: हैदराबाद की पहली जीत से खुश हुए फैंस तो चेन्नई ने फिर निराश किया, मैक्सवेल ने दिलाई जोंटी रोड्स की याद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 10 Apr 2022 10:14 AM IST
सार

चेन्नई और मुंबई की टीम इस सीजन लगातार चार मैच हार चुकी हैं। चेन्नई को चौथे मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई को आरसीबी ने मात दी। 
 

विज्ञापन
IPL 2022 CSK vs SRH Match 17 and MI vs RCB Match 18 Highlights in Hindi
आईपीएल 2022 के 15वें दिन की तस्वीरें - फोटो : IPL/BCCI
loader
आईपीएल 2022 में शनिवार का दिन लीग की दो सबसे सफल टीमों के लिए निराशाजनक रहा। पहले चेन्नई को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिन के दूसरे मैच में मुंबई की टीम बैंगलोर से हार गई। ये दोनों टीमें लगातार चार मैच हार चुकी हैं और अंक तालिका में आखिरी दो पायदान पर हैं। वहीं हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। अपनी टीम की जीत से हैदराबाद के फैंस काफी खुश नजर आए। मुंबई और बैंगलोर के मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार तरीके से तिलक वर्मा को रन आउट किया। उनके इस रन आउट ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स की याद दिला दी। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
Trending Videos
IPL 2022 CSK vs SRH Match 17 and MI vs RCB Match 18 Highlights in Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से खुश समर्थक - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2022 में सनराइर्ज हैदराबाद ने चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले दो मैच में इस टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम की पहली जीत से हैदराबाद के प्रशंसक बेहद खुश नजर आए। इस टीम के लिए पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में जीत मिलने के बाद खिलाड़ियों और फैंस ने राहत की सांस ली। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2022 CSK vs SRH Match 17 and MI vs RCB Match 18 Highlights in Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस मैच में भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस मैज में जडेजा की कप्तानी में टीम को पहली जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने निराश किया और हैदराबाद के सामने छोटा लक्ष्य रखा, जिसे सनराइजर्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। 
IPL 2022 CSK vs SRH Match 17 and MI vs RCB Match 18 Highlights in Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई के फैंस इस मैच के दौरान अपने नए कप्तान जडेजा का सपोर्ट करने पहुंचे थे, लेकिन जडेजा ने भी अपने खेल से सभी को निराश किया। उन्होंने इस मैच में 15 गेंद में 23 रन बनाए और गेंद के साथ कोई कमाल नहीं कर पाए। कप्तान बनने का दबाव उनके प्रदर्शन पर साफ दिख रहा है। इस सीजन चार मैचों में जडेजा अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं। 
विज्ञापन
IPL 2022 CSK vs SRH Match 17 and MI vs RCB Match 18 Highlights in Hindi
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फोटो : IPL/BCCI
दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार रन आउट करके जोंटी रोड्स की याद दिला दी। मैक्सवेल ने मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रन आउट किया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। हालांकि, सूर्यकुमार ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed