{"_id":"647237bbbf13a7ccb702387b","slug":"ipl-2023-chennai-super-kings-finals-story-check-ms-dhoni-win-and-loss-record-in-ipl-final-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के 10 फाइनल की कहानी, महेंद्र सिंह धोनी की टीम किससे हारी और किसके खिलाफ जीती","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के 10 फाइनल की कहानी, महेंद्र सिंह धोनी की टीम किससे हारी और किसके खिलाफ जीती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Tue, 30 May 2023 02:24 PM IST
सार
चेन्नई 10 बार फाइनल खेली है। उसे पांच बार जीत मिली तो पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हम आपको चेन्नई के 10 फाइनल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
विज्ञापन

हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : IPL/BCCI

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में पांचवीं बार चैंपियन बन चुकी है। 10वीं बार फाइनल खेल रही धोनी की टीम ने टूर्नामेंट के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई ने मुंबई के सबसे ज्यादा पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई ने 16 सीजन में 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और 10 फाइनल खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है। हम आपको चेन्नई के 10 फाइनल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
Trending Videos

आईपीएल 2008
- फोटो : IPL/BCCI
2008: आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची। महेंद्र सिंह धोनी के सामने दिग्गज शेन वॉर्न थे। वॉर्न ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए। सुरेश रैना ने 63, पार्थिव पटेल ने 38 और धोनी ने नाबाद 23 रन बनाए। यूसुफ पठान ने तीन विकेट लिए। राजस्थान ने 164 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गेंदबाजी के बाद पठान ने बल्लेबाजी में कमाल किया और 56 रन बनाए। राजस्थान को अंतिम ओवर में आठ रन बनाने थे। शेन वॉर्न और सोहैल तनवीर ने लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर जरूरी रन बना लिए। वॉर्न ने एक अंडरडॉग टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

आईपीएल 2010
- फोटो : IPL/BCCI
2010: आईपीएल के तीसरे संस्करण में चेन्नई की टीम एक बार फिर से फाइनल में पहुंची। इस बार उसके सामने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस थी। धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाए। सुरेश रैना ने नाबाद 57 और धोनी ने 22 रन बनाए। दिलहारा फर्नांडो को दो सफलता मिली। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। सचिन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। रविचंद्रन अश्विन, डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल, मुथैया मुरलीधरन, शादाब जकाती और सुरेश रैना की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई की टीम पहली बार चैंपियन बन गई।

आईपीएल 2011
- फोटो : IPL/BCCI
2011: चेन्नई लगातार दूसरी बार और कुल तीसरी बार फाइनल में पहुंची। इस बार उसके सामने डेनियल विटोरी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) थी। धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने पहली बार फाइनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया। उसने 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। मुरली विजय ने 95 और माइकल हसी ने 63 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सौरभ तिवारी ने 42 और विराट कोहली ने 35 रन बनाए। अश्विन ने तीन और शादाब जकाती ने दो विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिला दी। धोनी को दूसरी बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिल गया। चेन्नई लगातार दो सीजन में खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई।
विज्ञापन

आईपीएल 2012
- फोटो : IPL/BCCI
2012: चेन्नई पांच सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंच गई। इस बार उसका मुकाबला गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाए। सुरेश रैना ने 43, माइकल हसी ने 54 और मुरली विजय ने 42 रन बनाए। कोलकाता ने आखिरी ओवर तक चले मैच को अपने नाम कर लिया। मनविंदर बिस्ला ने 89 और जैक्स कालिस ने 69 रन बनाकर कोलकाता को जीत दिला दी। कोलकाता पहली बार चैंपियन बना। चेन्नई को फाइनल में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।