सब्सक्राइब करें

National Youth Day 2022: ऋषभ पंत से गिल और शॉ तक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे ये युवा सितारे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 12 Jan 2022 07:19 AM IST
सार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी पिछले कुछ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने बहुत ही छोटी उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अब जाना माना नाम बन चुके हैं। यहां हम ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।

विज्ञापन
National Youth Day 2022 From Rishabh Pant to KL Rahul Young Stars of International Cricket
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल किया है - फोटो : सोशल मीडिया
loader
भारत में स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। विवेकानंद एक संन्यासी होने के साथ-साथ अच्छे खिलाड़ी भी थे। उन्होंने अपनी बातों से युवाओं को आगे बढ़ने और सही राह पर चलने का संदेश दिया है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम 10 युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने विवेकानंद की बातों को चरितार्थ किया है। इन खिलाड़ियों ने शायद विवेकानंद की बातें न सुनी हो, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अपने करियर पर ध्यान दिया और लगन के साथ मेहनत की। उसी लगन और मेहनत के बारे में विवेकानंद युवाओं को बताते थे। 
Trending Videos
National Youth Day 2022 From Rishabh Pant to KL Rahul Young Stars of International Cricket
ऋषभ पंत - फोटो : ट्विटर

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बहुत ही छोटी उम्र में बड़ा नाम बना लिया है। 24 साल के पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी-20 में खेलते हैं। गाबा के मैदान में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट जिताने में पंत का बहुत अहम योगदान था। उन्होंने भारत के लिए 28 टेस्ट में 1608 रन बनाए हैं। वहीं, 18 वनडे मैचों में उनके नाम 529 रन हैं। भारत के लिए 41 टी-20 मैच में पंत ने 623 रन बनाए हैं। आईपीएल में अब पंत दिल्ली की टीम के स्थायी कप्तान भी बन चुके हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
National Youth Day 2022 From Rishabh Pant to KL Rahul Young Stars of International Cricket
शुभमन गिल - फोटो : twitter@bcci

शुभमन गिल

22 साल के शुभमन गिल भारत के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। गिल ने टेस्ट में 32.82 के औसत से 558 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा है। गाबा की मुश्किल पिच पर उन्होंने 91 रन की यह पारी खेली थी और भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया था। इस मैदान पर भारत पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता था और ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 साल बाद इस मैदान पर हारी थी। भारत की इस जीत में गिल का अहम योगदान था और तब वह महज 21 साल के थे। आने वाले समय में भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में काफी मौके मिलेंगे और वह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बनेंगे। 
National Youth Day 2022 From Rishabh Pant to KL Rahul Young Stars of International Cricket
श्रेयस अय्यर - फोटो : twitter@bcci

श्रेयस अय्यर

27 साल के श्रेयस अय्यर अब तक भारत के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर उन्होंने यह दिखा दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। इससे पहले टी-20 मैच में वह न्यूजीलैंड जैसी टीमों की पिटाई कर चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। अय्यर ने दो टेस्ट में 50.5 के औसत से 202 रन बनाए हैं। वहीं, 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 के औसत से 813 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्द्धशतक भी निकले हैं। टी-20 में अय्यर ने 32 मैच खेलकर 580 रन जोड़े हैं। 
विज्ञापन
National Youth Day 2022 From Rishabh Pant to KL Rahul Young Stars of International Cricket
पृथ्वी शॉ - फोटो : Social Media

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट में जाना-माना नाम हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्हें सभी बखूबी पहचानते हैं। अंडर-19 वर्ल्डकप के समय से पृथ्वी अपना कमाल दिखा रहे हैं। आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर बोलता है और बड़े से बड़े गेंदबाजों के खिलाफ वह आसानी से चौके-छक्के लगाते हैं। भारत के लिए पांच टेस्ट में उन्होंने 42.38 के औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 86.04 का रहा है। शॉ की बल्लेबाजी सहवाग की याद दिलाती है। इसी वजह से वह अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खास पहचान बना चुके हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed