
{"_id":"68a805f8b77afb8cb5091c1b","slug":"rahul-dravid-reflects-on-his-tenure-as-team-india-head-coach-praises-rohit-sharma-leadership-and-care-2025-08-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dravid-Rohit: 'टीम कैप्टन की होनी चाहिए', अश्विन से बातचीत में द्रविड़ ने खोले राज, बताई कप्तान संग केमिस्ट्री","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Dravid-Rohit: 'टीम कैप्टन की होनी चाहिए', अश्विन से बातचीत में द्रविड़ ने खोले राज, बताई कप्तान संग केमिस्ट्री
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 22 Aug 2025 11:27 AM IST
सार
राहुल द्रविड़ ने इस इंटरव्यू में कप्तान और कोच के रिश्ते पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टीम कप्तान की होनी चाहिए।'
विज्ञापन

द्रविड़ और रोहित
- फोटो : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। द्रविड़ ने कहा कि रोहित केवल रणनीतिक कप्तान ही नहीं थे, बल्कि एक ऐसे लीडर रहे जिन्होंने हर वक्त टीम को प्राथमिकता दी और खिलाड़ियों के लिए गहरी परवाह दिखाई। द्रविड़ ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो पर बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल की अहम झलकियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि रोहित पहले दिन से ही बेहद स्पष्ट थे कि टीम को कैसे आगे ले जाना है।

Trending Videos

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़
- फोटो : BCCI
'रोहित की सबसे बड़ी खूबी- टीम के लिए सच्ची परवाह'
द्रविड़ ने कहा, 'मुझे हमेशा लगा कि रोहित टीम की बहुत गहराई से परवाह करते हैं। पहले ही दिन से वह स्पष्ट थे कि माहौल कैसा होना चाहिए और किस दिशा में टीम को आगे बढ़ना है।' इस कथन से साफ है कि रोहित केवल कप्तानी नहीं कर रहे थे, बल्कि टीम के हर खिलाड़ी से जुड़कर एक ऐसा माहौल बनाने में विश्वास रखते थे, जहां हर कोई खुद को अहम समझे।
द्रविड़ ने कहा, 'मुझे हमेशा लगा कि रोहित टीम की बहुत गहराई से परवाह करते हैं। पहले ही दिन से वह स्पष्ट थे कि माहौल कैसा होना चाहिए और किस दिशा में टीम को आगे बढ़ना है।' इस कथन से साफ है कि रोहित केवल कप्तानी नहीं कर रहे थे, बल्कि टीम के हर खिलाड़ी से जुड़कर एक ऐसा माहौल बनाने में विश्वास रखते थे, जहां हर कोई खुद को अहम समझे।
विज्ञापन
विज्ञापन

राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
कप्तान-कोच तालमेल की मिसाल
राहुल द्रविड़ ने इस इंटरव्यू में कप्तान और कोच के रिश्ते पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टीम कप्तान की होनी चाहिए। कोच का रोल कप्तान को सपोर्ट करने का होता है। रोहित के साथ काम करने में यही सहजता थी कि वह दिशा तय करते थे और मैं उनका साथ देता था।' द्रविड़ के मुताबिक, रोहित का साफ विजन होने से फैसले आसान हो जाते थे। चाहे टीम चयन हो या रणनीति तय करना, पूर्व कोच ने बताया कि रोहित के साथ उनकी बातचीत हमेशा पारदर्शी रही।
राहुल द्रविड़ ने इस इंटरव्यू में कप्तान और कोच के रिश्ते पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि टीम कप्तान की होनी चाहिए। कोच का रोल कप्तान को सपोर्ट करने का होता है। रोहित के साथ काम करने में यही सहजता थी कि वह दिशा तय करते थे और मैं उनका साथ देता था।' द्रविड़ के मुताबिक, रोहित का साफ विजन होने से फैसले आसान हो जाते थे। चाहे टीम चयन हो या रणनीति तय करना, पूर्व कोच ने बताया कि रोहित के साथ उनकी बातचीत हमेशा पारदर्शी रही।

रोहित और द्रविड़
- फोटो : BCCI
2023 का वर्ल्ड कप झटका
द्रविड़ ने इस बातचीत में एक और महत्वपूर्ण खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2023 वनडे विश्व कप की हार के बाद उन्होंने कोच पद छोड़ने का विचार किया था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें रुकने के लिए मनाया। द्रविड़ ने बताया, 'वनडे विश्व कप का फाइनल हारना दर्दनाक था, लेकिन रोहित ने मुझे समझाया कि हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। उनकी बातों ने मुझे विश्वास दिलाया।' इसी साझेदारी का नतीजा था कि 2024 में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। यह जीत रोहित और द्रविड़ दोनों के करियर की बड़ी उपलब्धि बन गई।
द्रविड़ ने इस बातचीत में एक और महत्वपूर्ण खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2023 वनडे विश्व कप की हार के बाद उन्होंने कोच पद छोड़ने का विचार किया था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें रुकने के लिए मनाया। द्रविड़ ने बताया, 'वनडे विश्व कप का फाइनल हारना दर्दनाक था, लेकिन रोहित ने मुझे समझाया कि हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। उनकी बातों ने मुझे विश्वास दिलाया।' इसी साझेदारी का नतीजा था कि 2024 में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। यह जीत रोहित और द्रविड़ दोनों के करियर की बड़ी उपलब्धि बन गई।
विज्ञापन

रोहित और द्रविड़
- फोटो : BCCI/ICC/T20 World Cup
मैदान से बाहर भी मजबूत रिश्ता
द्रविड़ ने यह भी बताया कि उनका और रोहित का रिश्ता केवल पेशेवर स्तर तक सीमित नहीं था। कई बार दोनों मैदान से बाहर भी क्रिकेट से हटकर बातें करते थे। यह व्यक्तिगत जुड़ाव टीम के वातावरण पर भी सकारात्मक असर डालता था। उन्होंने कहा, 'रोहित के साथ बातचीत हमेशा आनंददायक रही। क्रिकेट के अलावा भी हम बहुत सी चीजो पर चर्चा करते थे। इस वजह से हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ।'
द्रविड़ ने यह भी बताया कि उनका और रोहित का रिश्ता केवल पेशेवर स्तर तक सीमित नहीं था। कई बार दोनों मैदान से बाहर भी क्रिकेट से हटकर बातें करते थे। यह व्यक्तिगत जुड़ाव टीम के वातावरण पर भी सकारात्मक असर डालता था। उन्होंने कहा, 'रोहित के साथ बातचीत हमेशा आनंददायक रही। क्रिकेट के अलावा भी हम बहुत सी चीजो पर चर्चा करते थे। इस वजह से हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ।'