सब्सक्राइब करें

अगले साल से शुरू होगा 100 बॉल क्रिकेट, दो गेंदबाज फेंक सकेंगें 10-10 गेंद का एक ओवर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rohit Ojha Updated Tue, 22 Oct 2019 08:59 AM IST
विज्ञापन
Rashid Khan First picked for Hundred League Chris gayle and Lasith Malinga Unpicked
राशिद खान - फोटो : पीटीआई

इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड लीग के लिए खिलाड़ियों की निलामी की प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है। इस निलामी में अफगानिस्तान के 21 वर्षीय स्पिनर राशिद खान सबसे पहले चुने जाने वाले खिलाड़ी बने। उन्हें ट्रेंट रॉकेट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। राशिद इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार हैं और टी-20 फॉर्मेट में वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते आ रहे हैं। इंडियन प्रीमीयर लीग में वह सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। हाल ही में वह अफगानिस्तानी टीम के कप्तान बने हैं। पहले दिन कि निलामी में चौंकाने वाली बात यह रही की टी-20 के किंग कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। 

Trending Videos
Rashid Khan First picked for Hundred League Chris gayle and Lasith Malinga Unpicked
क्रिस गेल - फोटो : सोशल मीडिया

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिस गेल के प्रतियोगिता में नहीं चुने जाने से काफी हैरान है, उन्होंने कहा कि लोग गेल को खेलते हुए देखना बहुत पसंद करते हैं, उन्हें इस लीग का हिस्सा जरूर होना चाहिए था। गेल के साथ श्रीलंका के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और कगिसो रबाडा को भी अपनी टीम में शामिल करने में किसी ने भी रुची नहीं दिखाई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rashid Khan First picked for Hundred League Chris gayle and Lasith Malinga Unpicked
harbhajan singh
इससे पहले टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी हंड्रेड लीग में खिलाड़ियों की ड्राफ्ट में शामिल थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में खेलेंगे और यूनाइटेड किंगडम में होने वाले 'द हंड्रेड' लीग में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लेंगे।
Rashid Khan First picked for Hundred League Chris gayle and Lasith Malinga Unpicked
द हंड्रेड लीग टीम - फोटो : Social Media

द हंड्रेड लीग 100 गेंदों की एक प्रोफेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसका आयोजन जुलाई 2020 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा इंग्लैड एंड वेल्श में किया जाएगा। इस लीग में शहरों के हिसाब से आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी और उनमें से हर कोई एक पुरुष और एक महिला टीम को टूर्नामेंट में उतारेगा।

विज्ञापन
Rashid Khan First picked for Hundred League Chris gayle and Lasith Malinga Unpicked
'100 बॉल' फॉर्मेट के नियम

इसमें टी-20 फॉर्मेट से 20 गेंद कम होंगी। बल्लेबाज 10 गेंद के बाद अपना छोर बदल सकते हैं। फिलहाल ऐसा 6 गेंदों के बाद ही होता है।
एक गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद फेंक सकता है। हालांकि, पारी में वह 20 से ज्यादा गेंद नहीं करेगा। पारी की शुरुआत में 25 गेंदों तक पावरप्ले लागू होगा। इसमें सिर्फ दो फील्डर 30 गज से बाहर रहेंगे।
हर टीम को 2.5 मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम आउट मिलेगा।

25 गेंद का पावरप्ले होगा
एक पारी में 25 गेंद का पावरप्ले होगा। इस दौरान 30 यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो खिलाड़ी रह सकेंगे। वनडे और टी-20 में यह देखा गया है कि बल्लेबाज रन बनाने से पहले कुछ देर क्रीज पर जमने में लेता है। ऐसे में 25 गेंदों के पावरप्ले में उसे तेजी से रन बनाने होंगे। 2015 के बाद से वनडे और टी-20 में तीसरे ओवर के बाद ही तेजी से रन बनते हैं। टी-10 में दूसरे ओवर के बाद से ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने लगते हैं।

समय
एक मैच करीब ढाई घंटे चलेगा
गेंदबाजी टीम को ढाई मिनट का रणनीतिक ब्रेक मिलेगा
इस दौरान कोच मैदान पर आकर टीम के साथ रणनीति पर चर्चा कर सकेंगे

टीम के लिए नियम
एक टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे
टीम को अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति
प्रत्येक टीम को कम से कम एक इंग्लिश टेस्ट खिलाड़ी रखना जरूरी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed