सब्सक्राइब करें

Bengaluru Stampede: RCB ने तीन महीने बाद चिन्नास्वामी भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी; 'एक्स' पर पोस्ट किया भावुक संदेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 28 Aug 2025 11:43 AM IST
सार

टीम ने बंगलूरू में हुई भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। आरसीबी ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।

विज्ञापन
RCB Breaks Silence on Bengaluru Stampede, Issues Emotional Statement to Fans IPL 2025
आरसीबी - फोटो : PTI
आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आखिरकार सोशल मीडिया पर वापसी हुई है। उन्होंने बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इसी साल चार जून को बंगलूरू में हुई भगदड़ के बाद टीम ने कई दिनों तक किसी भी तरह की गतिविधि नहीं दिखाई थी। इस पर कई फैंस ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन अब टीम ने एक आधिकारिक संदेश जारी कर साफ किया है कि उनकी चुप्पी को अनुपस्थिति न समझा जाए। आरसीबी ने भगदड़ की घटना में मरने वाले 11 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।
loader
Trending Videos
RCB Breaks Silence on Bengaluru Stampede, Issues Emotional Statement to Fans IPL 2025
आरसीबी टीम - फोटो : PTI
'मौन का मतलब लापरवाही नहीं'
आरसीबी ने अपने बयान में कहा कि उनकी चुप्पी दरअसल पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मौन समर्थन का प्रतीक थी। फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट किया कि ऐसे कठिन समय में उनका उद्देश्य सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के पोस्ट करने के बजाय गंभीरता और संवेदनशीलता बनाए रखना था। उन्होंने लिखा, 'हमारी चुप्पी का मतलब अनुपस्थिति नहीं था। हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
RCB Breaks Silence on Bengaluru Stampede, Issues Emotional Statement to Fans IPL 2025
बंगलूरू में भगदड़ - फोटो : PTI
हादसे पर संवेदना और जिम्मेदारी
टीम ने बंगलूरू में हुई भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। आरसीबी ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं। बयान में कहा गया कि फैन्स केवल दर्शक नहीं बल्कि आरसीबी परिवार का अहम हिस्सा हैं, और उनकी सुरक्षा टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आरसीबी ने अपने संदेश में आगे लिखा कि वे सिर्फ एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी नहीं हैं, बल्कि लाखों समर्थकों की भावनाओं से जुड़ा एक परिवार हैं। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएगा, ताकि इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो। उन्होंने फैंस से धैर्य और सहयोग की अपील भी की।
RCB Breaks Silence on Bengaluru Stampede, Issues Emotional Statement to Fans IPL 2025
बंगलूरू में हुई भगदड़ की तस्वीरें - फोटो : PTI
सोशल मीडिया पर वापसी का महत्व
आरसीबी ने लिखा, 'प्रिय 12th मैन आर्मी, यह हमारा दिल से लिखा गया पत्र है आपके लिए! करीब तीन महीने हो गए हैं जब हमने यहां आखिरी बार कुछ पोस्ट किया था। यह चुप्पी अनुपस्थिति नहीं थी, यह शोक था। यह मंच कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरा रहता था जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया… लेकिन चार जून ने सब कुछ बदल दिया। उस दिन ने हमारे दिल तोड़ दिए, और तब से चली आ रही चुप्पी हमारे लिए शोक व्यक्त करने का तरीका रही है। उस चुप्पी में, हम शोक मना रहे थे। सुन रहे थे। सीख रहे थे। और धीरे-धीरे, हमने केवल एक प्रतिक्रिया से भी आगे कुछ बनाने की शुरुआत की। कुछ ऐसा जिस पर हमें सच्चा विश्वास है।'
विज्ञापन
RCB Breaks Silence on Bengaluru Stampede, Issues Emotional Statement to Fans IPL 2025
बंगलूरू में हुई भगदड़ की तस्वीरें - फोटो : PTI
फैंस को दिया भरोसा
फ्रेंचाइजी ने यह भी जोड़ा कि सोशल मीडिया पर उनकी वापसी महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि फैन्स को यह भरोसा दिलाने का जरिया है कि टीम उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मौकों पर शांति बनाए रखना कभी-कभी ज्यादा जरूरी होता है, ताकि गलत संदेश न जाए। आरसीबी ने साफ किया कि वे हादसे से मिले सबक को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और जिम्मेदारी से कदम उठाएंगे। साथ ही उन्होंने यह वादा भी किया कि मैदान पर हो या उसके बाहर, टीम फैन्स की सुरक्षा और सम्मान को हमेशा प्राथमिकता देगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed