सब्सक्राइब करें

Rohit-Kohli: 'रोहित-विराट का भविष्य अनिश्चित, लेकिन टीम इंडिया के लिए अब भी अहम', सुरेश रैना का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 15 Aug 2025 10:55 PM IST
सार

भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। विश्व कप में अभी दो साल हैं। ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली तब तक खेल पाएंगे। उस समय तक रोहित 40 और कोहली 39 वर्ष के हो जाएंगे। टीम में बने रहने के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन से समर्थन हासिल करना होगा।

विज्ञापन
Rohit Virat future is uncertain but still important for Team India big statement by Suresh Raina
विराट कोहली और रोहित शर्मा - फोटो : ANI
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने शानदार करियर के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया। टी20 प्रारूप को दोनों पहले ही अलविदा कह चुके हैं। अब उनके वनडे में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, रोहित और कोहली के बिना भी भारतीय टेस्ट टीम ने बल्लेबाजी मोर्चे पर किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं किया। हाल ही में समाप्त हुई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज) में टीम के नए कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की।
Trending Videos
Rohit Virat future is uncertain but still important for Team India big statement by Suresh Raina
रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI
वनडे विश्व कप 2027 तक खेलेंगे रोहित और कोहली?
भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। विश्व कप में अभी दो साल हैं। ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली तब तक खेल पाएंगे। उस समय तक रोहित 40 और कोहली 39 वर्ष के हो जाएंगे। टीम में बने रहने के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन से समर्थन हासिल करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित से जल्द ही कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है ताकि शुभमन गिल को 2027 विश्व कप की तैयारी में 50 ओवरों के प्रारूप का अगला कप्तान बनाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rohit Virat future is uncertain but still important for Team India big statement by Suresh Raina
विराट कोहली और रोहित शर्मा - फोटो : ANI
दोनों के पास ऊर्जा और अनुभव का भंडार- रैना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि सफेद गेंद प्रारूप के इन दोनों दिग्गजों के पास अभी भी काफी ऊर्जा और अनुभव बचा है। उनका कहना है कि वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की विशेषज्ञता, शुभमन गिल और पूरी टीम इंडिया के लिए विश्व कप से पहले बेहद अहम साबित होगी। सुरेश रैना ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि फिलहाल भारत के पास वनडे क्रिकेट में पहले और तीसरे स्थान पर भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं हैं, खासकर लक्ष्य का पीछा करते समय। रैना ने कहा, 'रोहित और विराट का अनुभव बेहद अहम है। सीनियर खिलाड़ियों का जूनियर्स के साथ जुड़े रहना जरूरी है। शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है।'
Rohit Virat future is uncertain but still important for Team India big statement by Suresh Raina
रोहित शर्मा और विराट कोहली - फोटो : BCCI
'रोहित-कोहली का टीम में रहना जरूरी'
रोहित और कोहली को पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। हिटमैन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खिताब जीता। रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली। रैना ने आगे कहा, 'उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, विश्व कप जीते हैं। विराट ने पिछला आईपीएल भी जीता। अपने करियर में उन्होंने जो शानदार नेतृत्व दिखाया है, उसके लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहना चाहिए।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed