सब्सक्राइब करें

Dhoni-Kohli: कोहली और धोनी, दो भाई...दोनों तबाही; वनडे में बस दो ही बल्लेबाजों ने 50+ की औसत से 10000+ रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 15 Aug 2025 02:18 PM IST
सार

कोहली जहां आक्रामक अंदाज, फिटनेस और निरंतरता के लिए मशहूर हैं, वहीं धोनी अपनी रणनीति, शांत दिमाग और मैच के अंतिम पलों में ‘कूल’ बने रहने के लिए जाने जाते हैं।

विज्ञापन
Virat Kohli and MS Dhoni: The Only Batters With 10,000+ Runs and 50+ Average in ODIs; See Stats
धोनी और कोहली - फोटो : ANI

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई स्टार खिलाड़ी और कप्तान आए और गए, लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ियों ने दोनों किरदारों में अपनी छाप छोड़ी। इनमें से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ऐसे नाम हैं, जो न केवल अपने खेल से बल्कि अपने जज्बे, नेतृत्व और रिकॉर्ड से हमेशा याद रखे जाएंगे। ये दोनों न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। वनडे क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे 50 से अधिक की औसत से करना, एक अलग ही स्तर की बात है। और हैरानी की बात यह है कि यह कारनामा केवल दो बल्लेबाजों ने, कोहली और धोनी ने किया है।

Trending Videos
Virat Kohli and MS Dhoni: The Only Batters With 10,000+ Runs and 50+ Average in ODIs; See Stats
धोनी और कोहली - फोटो : ANI

विराट कोहली ने वनडे में 302 मैचों की 290 पारियों में 57.88 की बेहतरीन औसत से 14,181 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर, धोनी ने अपने शांत स्वभाव और फिनिशिंग क्षमता के दम पर वनडे में 350 मैचों की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए। यह दोनों ही आंकड़े दिखाते हैं कि ये सिर्फ रन मशीन नहीं, बल्कि मैच जिताने वाले खिलाड़ी भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Virat Kohli and MS Dhoni: The Only Batters With 10,000+ Runs and 50+ Average in ODIs; See Stats
धोनी और कोहली - फोटो : ANI

वनडे में 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन सर्वश्रेष्ठ
पारी
औसत 100s 50s
सचिन तेंदुलकर 463 18,426 200* 44.83 49 96
कुमार संगकारा 404 14,234 169 41.98 25 93
विराट कोहली 302 14,181 183 57.88 51 74
रिकी पोंटिंग 375 13,704 164 42.03 30 82
सनथ जयसूर्या 445 13,430 189 32.36 28 68
महेला जयवर्धने 448 12,650 144 33.37 19 77
इंजमाम-उल-हक 378 11,739 137* 39.52 10 83
जैक कैलिस 328 11,579 139 44.36 17 86
सौरव गांगुली 311 11,363 183 41.02 22 72
रोहित शर्मा 273 11,168 264 48.76 32 58
राहुल द्रविड़ 344 10,889 153 39.16 12 83
महेंद्र सिंह धोनी 350 10,773 183* 50.57 10 73
क्रिस गेल 301 10,480 215 37.83 25 54
ब्रायन लारा 299 10,405 169 40.48 19 63
तिलकरत्ने दिलशान 330 10,290 161* 39.27 22 47
Virat Kohli and MS Dhoni: The Only Batters With 10,000+ Runs and 50+ Average in ODIs; See Stats
धोनी और कोहली - फोटो : ANI

कोहली जहां आक्रामक अंदाज, फिटनेस और निरंतरता के लिए मशहूर हैं, वहीं धोनी अपनी रणनीति, शांत दिमाग और मैच के अंतिम पलों में ‘कूल’ बने रहने के लिए जाने जाते हैं। दोनों के बीच मैदान पर कई यादगार साझेदारियां देखने को मिलीं, जहां एक ने पारी संभाली तो दूसरे ने उसे खत्म करने का काम किया। कोहली अभी भी वनडे में सक्रिय हैं, जबकि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं।

विज्ञापन
Virat Kohli and MS Dhoni: The Only Batters With 10,000+ Runs and 50+ Average in ODIs; See Stats
धोनी और कोहली - फोटो : ANI

15 अगस्त का दिन खास इसलिए भी है क्योंकि पांच साल इसी तारीख को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उस दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी, और कुछ ही देर बाद उनके करीबी साथी सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। धोनी के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हुआ, लेकिन उनकी विरासत आज भी हर युवा खिलाड़ी को प्रेरित करती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed