{"_id":"694b7b045c9fbb9c59045d45","slug":"shubman-gill-dropped-due-to-suryakumar-yadav-s-poor-form-t20-world-cup-winner-robin-uthappa-s-bold-claim-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: शुभमन गिल इसलिए हुए बाहर क्योंकि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बना रहे? वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा दावा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: शुभमन गिल इसलिए हुए बाहर क्योंकि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बना रहे? वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा दावा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:02 AM IST
सार
टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन पर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया क्योंकि सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म के बावजूद कप्तान होने के कारण टीम में बने रहे। उथप्पा के मुताबिक, वर्ल्ड कप टीम में एक से ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी नहीं रखे जा सकते। उन्होंने चयन प्रक्रिया और उपकप्तान जैसे फैसलों पर भी सवाल उठाए, जिससे टीम चयन को लेकर बहस और तेज हो गई है।
विज्ञापन
1 of 6
सूर्यकुमार और शुभमन
- फोटो : ANI
Link Copied
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद से ही क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है। इस चर्चा के केंद्र में दो नाम सबसे ऊपर हैं, टी20 टीम के उपकप्तान रहे शुभमन गिल का बाहर होना और लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव का टीम में बने रहना। अब इस मुद्दे पर 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान देकर बहस को और हवा दे दी है।
Trending Videos
2 of 6
सूर्यकुमार और शुभमन
- फोटो : ANI
सूर्यकुमार के फॉर्म पर सवाल
सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि उन्होंने अपनी पिछली 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। वहीं, बीते एक साल में वह सिर्फ दो बार 25 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं। इसके बावजूद कप्तान होने के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई, जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सूर्यकुमार और शुभमन
- फोटो : ANI
गिल की जगह क्यों गई? उथप्पा का बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने साफ शब्दों में कहा कि किसी वर्ल्ड कप टीम में ज्यादा से ज्यादा एक ही ऐसा खिलाड़ी रखा जा सकता है जो फॉर्म में न हो। उथप्पा ने कहा, 'वर्ल्ड कप टीम में आप एक ऐसे खिलाड़ी को ले जा सकते हैं जो फॉर्म में नहीं है, उससे ज्यादा नहीं। यही समस्या है।' जब एंकर जेरॉड किम्बर ने पूछा कि क्या शुभमन गिल को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि सूर्यकुमार रन नहीं बना रहे हैं, तो उथप्पा ने जवाब दिया- शायद यही वजह है।
4 of 6
सूर्यकुमार और शुभमन
- फोटो : ANI
'SKY आउट ऑफ फॉर्म नहीं, आउट ऑफ रन हैं'
उथप्पा ने दिलचस्प फर्क बताते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव आउट ऑफ फॉर्म नहीं बल्कि आउट ऑफ रन हैं, जबकि शुभमन गिल साफ तौर पर आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह बात वही समझ सकता है जिसने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेला हो। शुभमन की बल्लेबाजी में इस समय काफी कन्फ्यूजन दिख रहा है। उसकी आंखों में आप वह भरोसा नहीं देख पा रहे।'
विज्ञापन
5 of 6
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा।
- फोटो : अमर उजाला
शुभमन गिल पर उथप्पा की राय
उथप्पा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यह नहीं कह रहे कि शुभमन गिल को मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम में जरूर होना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि शुभमन को चुना ही जाना चाहिए था। उसकी मौजूदा फॉर्म अच्छी नहीं है। लुंगी एनगिडी ने सीरीज में उसे काफी परेशान किया और वह साफ तौर पर संघर्ष करता दिखा।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।