सब्सक्राइब करें

Supernovas vs Velocity: महिला टी20 चैलेंज में भी मिस्ट्री गर्ल का जलवा, खास एक्शन के चलते माया सोनावने चर्चा में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 25 May 2022 11:48 AM IST
सार

वेलोसिटी ने सात विकेट से सुपरनोवाज को हराकर महिला टी20 चैलेंज में शानदार शुरुआत की है। हालांकि, अब सुपरनोवाज की टीम का फाइनल खेलना तय हो चुका है।
 

विज्ञापन
Supernovas vs Velocity Womens T20 challenge Match 02 highlights Mystery girl and maya sonavne steals show
सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी - फोटो : IPL/BCCI
महिला टी20 चैलेंज के दो मैच पूरे हो चुके हैं और सुपरनोवाज की टीम ने फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। 24 घंटे से भी कम समय के अंतराल में दो मैच खेलने वाली सुपरनोवाज ने पहला मैच बड़े अंतर से जीता था। इसी जीत के साथ ही सुपरनोवाज का फाइनल खेलना तय हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच में वेलोसिटी ने उसे सात विकेट से हराया और सुपरनोवाज का फाइनल खेलना तय हो गया। अब ट्रेबलेजर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। 


सुपरनोवाज और वेलेसिटी के मैच में एक मिस्ट्री गर्ल ने सबी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, वेलोसिटी के लिए खेलने वाली माया सोनावने ने अपने खास एक्शन के चलते सुर्खियां बटोरी। यहां हम इस मैच से जुड़ी रोमांचक तस्वीरें दिखा रहे हैं।
Trending Videos
Supernovas vs Velocity Womens T20 challenge Match 02 highlights Mystery girl and maya sonavne steals show
माया सोनावने - फोटो : IPL/BCCI
इस मैच में सुपरनोवाज की पारी के 11वें ओवर में माया सोनावने गेंदबाजी के लिए आईं और उनका एक्शन देखकर फैन्स हैरान रह गए। 23 साल की महाराष्ट्र की माया सोनावने का अजीबोगरीब एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। माया लेग स्पिनर हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स के कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Supernovas vs Velocity Womens T20 challenge Match 02 highlights Mystery girl and maya sonavne steals show
मिस्ट्री गर्ल - फोटो : IPL/BCCI
इस मैच के दौरान भी एक मिस्ट्री गर्ल देखने को मिली। मैच के दौरान कैमरामैन का ध्यान कई बार इस लड़की पर गया और आईपीएल की वेबसाइट ने भी इसका फोटो शेयर किया। हालांकि, यह मिस्ट्री गर्ल कौन है और वेलोसिटी या सुपरनोवाज किसे सपोर्ट करने मैदान में पहुंची थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 
Supernovas vs Velocity Womens T20 challenge Match 02 highlights Mystery girl and maya sonavne steals show
सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी - फोटो : IPL/BCCI
इस मैच में एक बार दो महिला अंपायरों ने पूरे मैच में अंपायरिंग की। भारतीय क्रिकेट में यह नजारा बेहद सुखद है। महिला टी20 चैलेंज के आने से क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी थोड़ी बढ़ी है। अगर बीसीसीआई महिला आीपीएल भी शुरू करता है तो आने वाले समय में भारत में महिला क्रिकेटरों की हालत बहुत बेहतर होगी। 
विज्ञापन
Supernovas vs Velocity Womens T20 challenge Match 02 highlights Mystery girl and maya sonavne steals show
हरमनप्रीत कौर - फोटो : IPL/BCCI
इस मैच में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार लय में नजर आईं। उन्होंने 51 गेंद में 71 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले। उन्होंने, विकेटकीपर तानिया भाटिया के साथ 82 रन की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 100 रन तक ले गईं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed