{"_id":"68218a077bea7e8ea9067130","slug":"virat-kohli-five-biggest-test-series-victories-created-history-defeating-australia-at-their-home-retirement-2025-05-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Record: कप्तान कोहली की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर पर हराकर रचा था इतिहास","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli Record: कप्तान कोहली की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर पर हराकर रचा था इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 May 2025 11:54 AM IST
सार
विराट न सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सुपरहिट रहे हैं, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं और इस तरह वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
विज्ञापन

भारतीय टीम
- फोटो : ANI

भारत को आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ा झटका लगा, जब नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया। इसे अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था कि विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास लेने का एलान कर दिया। ऐसे में हम आपको विराट के अलग-अलग रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं। आज हम आपको उनकी कप्तानी के दौरान जीती गईं ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बारे में बता रहे हैं।
Trending Videos

विराट कोहली
- फोटो : ANI
विराट कोहली 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे। 2022 में उन्होंने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। तीन महीने के अंदर-अंंदर उन्होंने एक-एक करके तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। विराट न सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सुपरहिट रहे हैं, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं और इस तरह वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। वो पहले एशियाई कप्तान भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। यहां हम ऐसी ही पांच टेस्ट सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जहां विराट की टीम इंडिया कमाल किया और सीरीज अपने नाम की...
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम
- फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में धोया
साल 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और चौथा मैच ड्रॉ करा लिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत ली। यह पहली बार था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती हो।
साल 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानी जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली और चौथा मैच ड्रॉ करा लिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीत ली। यह पहली बार था जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती हो।

भारतीय टीम
- फोटो : ANI
वेस्टइंडीज को 2-0 से मात दी
साल 2019 में भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में कैरिबियाई टीम को उसके घर में 2-0 से हराया था। दो मैचों की इस सीरीज में भारत ने सभी टेस्ट अपने नाम किए थे और दोनों मैच बड़े अंतर से जीता था। पहले मैच में भारत को 318 और दूसरे मैच में 257 रनों से जीत हासिल हुई थी। वेस्टइंडीज में यह भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इससे पहले भी भारत ने यहां टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन जो दबदबा कोहली की टीम ने बनाया वो कभी नहीं था। कोहली की कप्तानी में एक नए आक्रामक टीम इंडिया की शुरुआत जो किसी से नहीं डरती।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Records: सबसे ज्यादा दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
साल 2019 में भारतीय टीम ने विराट की कप्तानी में कैरिबियाई टीम को उसके घर में 2-0 से हराया था। दो मैचों की इस सीरीज में भारत ने सभी टेस्ट अपने नाम किए थे और दोनों मैच बड़े अंतर से जीता था। पहले मैच में भारत को 318 और दूसरे मैच में 257 रनों से जीत हासिल हुई थी। वेस्टइंडीज में यह भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इससे पहले भी भारत ने यहां टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन जो दबदबा कोहली की टीम ने बनाया वो कभी नहीं था। कोहली की कप्तानी में एक नए आक्रामक टीम इंडिया की शुरुआत जो किसी से नहीं डरती।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Records: सबसे ज्यादा दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
विज्ञापन

भारतीय टीम
- फोटो : ANI
दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक थी। इस समय अफ्रीका की टीम बहुत मजबूत थी। उसमें डिविलियर्स, अमला और डुप्लेसिस जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी थे। इसके साथ ही यह अफ्रीकी टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी। हालांकि, भारत ने 3-0 से अफ्रीका को हराकर उससे टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान छीन लिया था।
2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक थी। इस समय अफ्रीका की टीम बहुत मजबूत थी। उसमें डिविलियर्स, अमला और डुप्लेसिस जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी थे। इसके साथ ही यह अफ्रीकी टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी। हालांकि, भारत ने 3-0 से अफ्रीका को हराकर उससे टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान छीन लिया था।