सब्सक्राइब करें

Virat Kohli Captaincy Stats: टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे हैं विराट कोहली, हर आंकड़े में शीर्ष पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 12 May 2025 12:04 PM IST
सार

टेस्ट में वह भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने कई इतिहास रचे। बतौर कप्तान विराट का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। बतौर टेस्ट कप्तान कोहली के आंकड़े दुनिया के कुछ महान कप्तानों को टक्कर देते हैं।

विज्ञापन
Kohli retires from test; Virat Kohli has been the best captain of India in Tests, See Kohli Stats as Captain
1 of 12
विराट कोहली - फोटो : ANI
loader
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई से कहा है कि वह लाल गेंद के प्रारूप में आगे नहीं खेलना चाहते, बीसीसीआई ने उनसे इस फैसले पर विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली का फैसला नहीं बदला और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा संन्यास लेने के पांच दिनों के भीतर ही भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है। 

कोहली के संन्यास लेते ही भारतीय क्रिकेट में एक अध्याय समाप्त हो गया है। कोहली जितने बड़े बल्लेबाज हैं, उससे कहीं बेहतर कप्तान भी रहे हैं। टेस्ट में वह भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने कई इतिहास रचे। बतौर कप्तान विराट का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। बतौर टेस्ट कप्तान कोहली के आंकड़े दुनिया के कुछ महान कप्तानों को टक्कर देते हैं। आइए जानते हैं...

Virat Kohli: कोहली के अचानक टेस्ट से संन्यास की वजह क्या; हालिया खराब फॉर्म, कोच गंभीर या कुछ और...? जानें 
Trending Videos
Kohli retires from test; Virat Kohli has been the best captain of India in Tests, See Kohli Stats as Captain
2 of 12
विराट कोहली - फोटो : ANI
कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के नियमित टेस्ट कप्तान घोषित किए गए थे। तब महेंद्र सिंह धोनी ने बीच दौरे पर टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसके बाद कोहली साल 2022 तक टेस्ट में भारत की कप्तानी करते रहे। साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले 2021 में वह भारतीय टी20 और वनडे टीम की कप्तानी से भी हट गए थे। साथ ही अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा समय तक टेस्ट में नंबर एक टीम रहने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही टीम ने विदेशी जमीन पर कई इतिहास रचे। 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
विज्ञापन
Kohli retires from test; Virat Kohli has been the best captain of India in Tests, See Kohli Stats as Captain
3 of 12
महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली-रोहित शर्मा - फोटो : BCCI-ANI
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया। टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले। विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा जो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों से ज्यादा है। कोहली के बाद सबसे ज्यादा जीत में धोनी का नंबर आता है। माही की कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट में से 27 मैच जीते। रोहित ने भारत के लिए 24 टेस्ट में कप्तानी की और इसमें से टीम 12 टेस्ट जीती। नौ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहा।

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की लिस्ट
खिलाड़ी मैच जीते हारे टाई ड्रॉ जीत%
विराट कोहली 68 40 17 0 11 58.82
महेंद्र सिंह धोनी 60 27 18 0 15 45.00
सौरव गांगुली 49 21 13 0 15 42.85
मोहम्मद अजहरुद्दीन 47 14 14 0 19 29.78
सुनील गावस्कर 47 9 8 0 30 19.14
मंसूर अली खान पटौदी 40 9 19 0 12 22.50
कपिल देव 34 4 7 1 22 11.76
राहुल द्रविड़ 25 8 6 0 11 32.00
सचिन तेंदुलकर 25 4 9 0 12 16.00
रोहित शर्मा 24 12 9 0 3 50.00


यह भी पढ़ें: Virat Kohli Record: कप्तान कोहली की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, कंगारुओं को उनके घर पर हराकर रचा था इतिहास
Kohli retires from test; Virat Kohli has been the best captain of India in Tests, See Kohli Stats as Captain
4 of 12
विराट कोहली - फोटो : ANI
विराट का बतौर कप्तान बल्लेबाजी रिकॉर्ड 
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। नाबाद 254 रन की पारी बतौर कप्तान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनके बाद एमएस धोनी का नंबर आता है। धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की और इसकी 96 पारियों में 40.63 की औसत से 3454 रन बनाए। इनमें पांच शतक और 24 अर्धशतक रहे। वहीं, ओवरऑल कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर ग्रीम स्मिथ एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग हैं।

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच पारियां रन सर्वोच्च स्कोर औसत शतक अर्धशतक
ग्रीम स्मिथ 109 193 8659 277 47.83 25 36
एलन बॉर्डर 93 154 6623 205 50.94 15 36
रिकी पोंटिंग 77 140 6542 209 51.51 19 35
विराट कोहली 68 113 5864 254* 54.80 20 18
क्लाइव लॉयड 74 111 5233 242* 51.30 14 27

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Records: सबसे ज्यादा दोहरे शतक से लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शतक तक, टेस्ट में कोहली के रिकॉर्ड्स
विज्ञापन
Kohli retires from test; Virat Kohli has been the best captain of India in Tests, See Kohli Stats as Captain
5 of 12
विराट कोहली - फोटो : ANI
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी
कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। ओवरऑल दुनिया भर के कप्तानों में उनसे आगे ग्रीम स्मिथ, एलेन बॉर्डर, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड हैं।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच जीत हार टाई ड्रॉ जीत%
ग्रीम स्मिथ 109 53 29 0 27 48.62
एलन बॉर्डर 93 32 22 1 38 34.40
स्टीफन फ्लेमिंग 80 28 27 0 25 35.00
रिकी पोंटिंग 77 48 16 0 13 62.33
क्लाइव लॉयड 74 36 12 0 26 48.64
विराट कोहली 68 40 17 0 11 58.82
जो रूट 64 27 26 0 11 42.18
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed