{"_id":"6821adfdc51c746b070d9297","slug":"virat-kohli-test-retirement-test-missed-10-000-runs-missed-milestone-and-chance-to-supass-gavaskar-record-2025-05-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: टेस्ट में 10000 रन, मैच के मामले में गावस्कर से तीन कदम पीछे; वो कीर्तिमान जिनसे दूर रह गए कोहली","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: टेस्ट में 10000 रन, मैच के मामले में गावस्कर से तीन कदम पीछे; वो कीर्तिमान जिनसे दूर रह गए कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 12 May 2025 01:45 PM IST
सार
कोहली ने टेस्ट में 9230 रन बना लिए थे और वह इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने से 770 रन दूर थे। कोहली इस प्रारूप में 10000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते थे।
विज्ञापन

विराट कोहली
- फोटो : ANI

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले कई दिनों खबरें चल रही थी कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कह दिया है कि वह लाल गेंद के प्रारूप में आगे नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि, ये भी खबर थी कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। लेकिन किंग कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टेस्ट प्रारूप में अलविदा कह दिया।
Trending Videos

विराट कोहली
- फोटो : ANI
कोहली के नाम टेस्ट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह अपने करियर में कई और उपलब्धियां भी हासिल कर सकते थे। कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते तो टेस्ट में कई उपलब्धियां अपने नाम कर सकते थे। कोहली टेस्ट में 10000 रन पूरे करने के करीब थे, लेकिन यह उपलब्धि तक पहुंचने से पहले ही उन्होंने ये प्रारूप छोड़ने का फैसला किया। आइए जानते हैं वो कौन से कीर्तिमान थे जिनसे किंग कोहली दूर गए...
विज्ञापन
विज्ञापन

विराट कोहली
- फोटो : ANI
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने का था मौका
कोहली के पास टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका था। कोहली ने टेस्ट में 9230 रन बना लिए थे और वह इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने से 770 रन दूर थे। कोहली इस प्रारूप में 10000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते थे। इतना ही नहीं वह गावस्कर को पीछे छोड़कर भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते थे। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए हैं, यानी कोहली 893 रन बनाते ही इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ देते।
कोहली के पास टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका था। कोहली ने टेस्ट में 9230 रन बना लिए थे और वह इस प्रारूप में 10000 रन पूरे करने से 770 रन दूर थे। कोहली इस प्रारूप में 10000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते थे। इतना ही नहीं वह गावस्कर को पीछे छोड़कर भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन सकते थे। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए हैं, यानी कोहली 893 रन बनाते ही इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ देते।

विराट कोहली
- फोटो : ANI
गावस्कर को छोड़ सकते थे पीछे
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले। उन्होंने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी। कोहली भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। वह हालांकि, इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ सकते थे। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट खेले। यानी कोहली जब इंग्लैंड दौरे पर तीसरा टेस्ट खेल रहे होते तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में गावस्कर से आगे निकल जाते।
ये भी पढ़ें: Team India: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद कैसी दिखेगी भारतीय टीम, जानें इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टेस्ट टीम
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले। उन्होंने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी। कोहली भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। वह हालांकि, इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ सकते थे। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट खेले। यानी कोहली जब इंग्लैंड दौरे पर तीसरा टेस्ट खेल रहे होते तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में गावस्कर से आगे निकल जाते।
ये भी पढ़ें: Team India: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद कैसी दिखेगी भारतीय टीम, जानें इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टेस्ट टीम
विज्ञापन

गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली
- फोटो : ANI
टेस्ट शतक के मामले में रहे पीछे
कोहली ने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक लगाए। इस प्रारूप में उनका आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी आया था। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे जो उनका इस प्रारूप में आखिरी शतक रहा। कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस मामले में गावस्कर (34 शतक), राहुल द्रविड़ (36) और सचिन तेंदुलकर 51 शतक हैं। कोहली को इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ने के लिए पांच शतकों की जरूरत थी।
कोहली ने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक लगाए। इस प्रारूप में उनका आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी आया था। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे जो उनका इस प्रारूप में आखिरी शतक रहा। कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस मामले में गावस्कर (34 शतक), राहुल द्रविड़ (36) और सचिन तेंदुलकर 51 शतक हैं। कोहली को इस मामले में गावस्कर को पीछे छोड़ने के लिए पांच शतकों की जरूरत थी।