सब्सक्राइब करें

Yuvraj on Rohit-Virat: युवराज ने किया रोहित-विराट का समर्थन, बोले- घर पर कीवियों से हार BGT में शिकस्त से बड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 07 Jan 2025 01:04 PM IST
सार

युवराज ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करने के लिए रोहित की सराहना करते हुए कहा कि यह एक निस्वार्थ कार्य था। युवी ने आलोचकों से टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करते समय संयम बरतने का आग्रह किया।

विज्ञापन
Whitewash at home bigger failure than BGT loss, not fair to target Rohit, Virat says Yuvraj Singh
युवराज का रोहित-विराट को लेकर बयान - फोटो : PTI
विश्व कप विजेता भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घर में मिली हार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार से ज्यादा बड़ी है। हालांकि, उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि इन दोनों की आलोचना करना सही नहीं है। भारत को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट प्रारूप में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर खुद से कमजोर न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। यह घर पर तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पहला क्लीन स्वीप था। 
Trending Videos
Whitewash at home bigger failure than BGT loss, not fair to target Rohit, Virat says Yuvraj Singh
न्यूजीलैंड की टीम - फोटो : BCCI
'न्यूजीलैंड से हारना ज्यादा दुख देने वाला'
इसके बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी 10 साल बाद भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों शिकस्त के लिए काफी हद तक टीम की बल्लेबाजी कमजोरियों को जिम्मेदार ठहराया गया। खासकर रोहित और कोहली पर जमकर निशाना साधा गया। युवराज ने कहा, 'मेरे मुताबिक, न्यूजीलैंड से हारना ज्यादा दुखद था, क्योंकि हम घरेलू मैदान पर 3-0 से हारे थे। आप जानते हैं यह स्वीकार्य नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से हारना फिर भी स्वीकार करने योग्य है, क्योंकि आप वहां दो बार जीत चुके हैं और इस बार दुर्भाग्यवश आप हार गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Whitewash at home bigger failure than BGT loss, not fair to target Rohit, Virat says Yuvraj Singh
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
युवराज ने किया रोहित और विराट का समर्थन
भारत की 2011 विश्व कप जीत के 43 वर्षीय नायक ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया पिछले कई वर्षों से एक प्रमुख टीम रही है, ऐसा मेरा विचार है।' एक शतक लगाने के बावजूद कोहली पूरी सीरीज में नौ पारियों में महज 190 रन बना सके। वहीं, रोहित शर्मा पांच पारियों में 31 रन ही बना सके।हालांकि, युवराज ने कहा कि दोनों की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना अनुचित है। उन्होंने कहा, 'हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं। लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा आहत हैं।'
Whitewash at home bigger failure than BGT loss, not fair to target Rohit, Virat says Yuvraj Singh
विराट कोहली और रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
युवराज को टीम इंडिया से जोरदार वापसी की उम्मीद
युवी को उम्मीद है कि भारत जोरदार वापसी करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल रोहित और कोहली बल्कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर पर भी पूरा भरोसा है। युवराज ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोच के रूप में गौतम गंभीर, चयनकर्ता के रूप में अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, वे इस समय क्रिकेट में सबसे अच्छे दिमाग हैं और उन्हें यह तय करना होगा कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट किस रास्ते पर जाता है।'
विज्ञापन
Whitewash at home bigger failure than BGT loss, not fair to target Rohit, Virat says Yuvraj Singh
रोहित शर्मा - फोटो : PTI
'रोहित एक महान कप्तान रहेंगे'
युवराज ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करने के लिए रोहित की सराहना करते हुए कहा कि यह एक निस्वार्थ कार्य था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कप्तान का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा हो और वह खुद बाहर चला गया हो। यह रोहित शर्मा की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा है। मुझे लगता है कि वह एक महान कप्तान हैं। चाहे जीतें या हारें, वह हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे। उनकी कप्तानी में, हमने (वनडे) विश्व कप फाइनल खेला है। हमने टी20 विश्व कप जीता है। हमने बहुत कुछ हासिल किया है।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed