सब्सक्राइब करें

Ankita Murder Case: आज होगी अंकिता की अंत्येष्टि, अब एक ही सवाल- कब मिलेगी देवभूमि के दरिदों को सजा?

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर/पौड़ी Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 25 Sep 2022 07:28 AM IST
सार

Ankita Murder Case: एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंच गया है। अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। 

विज्ञापन
Ankita murder case : last rites performed today on the banks of Alaknanda river
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

पौड़ी की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर किया जाएगा। अभी अंत्येष्टि के समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर, श्रीनगर में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। 


 

Trending Videos
Ankita murder case : last rites performed today on the banks of Alaknanda river
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही। शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। अंत्येष्टि का समय रविवार को परिजन तय करेंगे।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ankita murder case : last rites performed today on the banks of Alaknanda river
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

अंकिता के मौसा एमएस राणा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने फोन पर बात करते हुए पूरी मदद का भरोसा दिया है। राणा ने कहा कि डीजीपी से इस मामले में छह माह के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा है कि अंकिता की व्हाट्सअप चैट की भी पड़ताल की जाएगी। 

Ankita murder case : last rites performed today on the banks of Alaknanda river
मृतका अंकिता और भीड़ की पिटाई के बाद आरोपी - फोटो : अमर उजाला

वहीं अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में जनाक्रोश है। आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद उसे फांसी देने की पुरजोर मांग उठ रही है। जघन्य घटना के विरोध में प्रदर्शन और पुतले फूंके जा रहे हैं। 

विज्ञापन
Ankita murder case : last rites performed today on the banks of Alaknanda river
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला

हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का आर्यनगर ज्वालापुर में घर है। उसके पिता डॉ. विनोद आर्य की फार्मेसी है। अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित के पिता डॉ. विनोद आर्य ने कहा कि पुलिस अपनी जांच कर रही है। हम जिम्मेदार लोग हैं। जांच प्रभावित न हो, इसलिए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। बेटे डॉ. अंकित आर्य ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग से भी इस्तीफा दे दिया है। डॉ. विनोद आर्य ने कहा कि पुलकित आर्य काफी दिनों से उनसे अलग रह रहा था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed