साल जंगल के बरसाती नाले में उफान से भानियावाला मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। जिस कारण घंटो यातायात बाधित रहा। वहीं कई दोपहिया वाहन सवार पानी में गिर गए। किसी तरह से उनको बचाया गया।
उधर देहरादून एयरपोर्ट के बरसाते नाले में आए उफान से चोरपुलिया और अठुरवाला के कई घरों में दुकानों में पानी भर गया। नाले के उफान पर आने से एयरपोर्ट का पिछला गेट खोल दिया गया। जिससे हालात और भी खराब हो गए।
Uttarkashi Cloudburst: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटा...कई मजदूर लापता, रेस्क्यू शुरू
उधर देहरादून एयरपोर्ट के बरसाते नाले में आए उफान से चोरपुलिया और अठुरवाला के कई घरों में दुकानों में पानी भर गया। नाले के उफान पर आने से एयरपोर्ट का पिछला गेट खोल दिया गया। जिससे हालात और भी खराब हो गए।
Uttarkashi Cloudburst: यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटा...कई मजदूर लापता, रेस्क्यू शुरू