26 जनवरी की रात एक आदमी शराब के नशे में मंदिर में जाकर भगवान से गाली-गलौच करने लगा। पुजारी ने उसे रोका तो फिर शराबी ने मंदिर में ये हरकत कर दी।
{"_id":"5a6c28ea4f1c1b462c8b4619","slug":"drunk-man-broke-lord-hanuman-and-shani-dev-statue","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आदमी कर रहा था भगवान से गाली-गलौच, पुजारी ने रोका तो मंदिर में की ये हरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आदमी कर रहा था भगवान से गाली-गलौच, पुजारी ने रोका तो मंदिर में की ये हरकत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 27 Jan 2018 12:53 PM IST
विज्ञापन
temple
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
hanuman
देहरादून के रायपुर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक शराबी आदमी भगवान को गाली दे रहा था। पुजारी अंकित मिश्रा और राहुल शुक्ला ने उसे ऐसा न करने को कहा तो उसने मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
hanuman
शराबी ने हनुमानजी और शनि देव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह इस की सूचना पुलिस को दी गई।
temple
पुलिस ने सबका सहयोग की मांग की है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मौके पर सीओ जया बलूनी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
temple
वहीं क्षेत्रवासियों ने पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दोपहर तक का समय दिया है। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर भीड़ जुटी है।