हरिद्वार धर्मनगरी में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले स्नान पर्व को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अधिक संख्या में भक्तों के पहुंचने के बाद हरकी पैड़ी खोल दी गई। दोपहर बाद भक्तों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। इससे पहले गंगा दशहरा पर रविवार को सिर्फ तीर्थ पुरोहित और गंगा सभा के पदाधिकारियों ने ही स्नान किया। पाबंदी के बावजूद भी काफी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे।हालांकि, बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के लिए न आने की अपील की थी, लेकिन लोग फिर भी रविवार को हरकी पैड़ी के पास पहुंच गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका। लोग अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं। वहीं शनिवार को गंगा दशहरा के स्नान पर्व के लिए हरिद्वार आ रहे लोगों के 27 हजार वाहनों को जिले की सीमाओं से वापस भेज दिया गया। सबसे ज्यादा वाहन नारसन बॉर्डर से वापस किए गए। यह लोग बिना पंजीकरण और आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के ही हरिद्वार आ रहे थे। हालांकि बॉर्डर पर सख्ती के चलते अधिकतर लोग शुक्रवार को ही धर्मनगरी में पहुंच गए थे। इसका असर शहर की सड़क और पार्किंग में दिखा। अधिकांश पार्किंग पूरी तरह से पैक नजर आई।
गंगा दशहरा : कोरोना के चलते हरिद्वार में सांकेतिक स्नान, काफी संख्या में पहुंचे लोग तो हरकी पैड़ी खोली, तस्वीरें
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sun, 20 Jun 2021 03:31 PM IST
सार
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के लिए न आने की अपील की थी, लेकिन लोग फिर भी रविवार को हरकी पैड़ी के पास पहुंच गए।
विज्ञापन