सब्सक्राइब करें

घर के अंदर था परिवार, तभी भरभराकर गिरा छत का प्लास्टर, चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग, तस्वीरें...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 28 Apr 2019 07:56 PM IST
विज्ञापन
House roof plaster collapse many people injured in roorkee to adb negligence
घर की छत का प्लास्टर गिरा - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तराखंड में एडीबी की लापरवाही के कारण दीवारों में दरार आने से रुड़की के मच्छी मोहल्ला स्थित मकान की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर एक महिला और तीन मासूम घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आननफानन में सभी को बाहर निकाला। प्लास्टर गिरने से घर के सामान को भी नुकसान पहुंचा है। 
Trending Videos
House roof plaster collapse many people injured in roorkee to adb negligence
घर की छत का प्लास्टर गिरा - फोटो : अमर उजाला
हादसे के बाद लोगों ने एडीबी पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। साथ ही एडीबी के निर्माण कार्यों में हीलाहवाली का आरोप लगाया है। एडीबी की ओर से मच्छी मोहल्ले में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अंडर ग्रांउड लाइन भी डाली जा रही है। इस निर्माण कार्य के चलते आसपास के मकानों में लगातार दरारें आने की शिकायत आ रही है। मकान में दरारें आने से लोग दहशत में हैं और उन्हें कभी भी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
House roof plaster collapse many people injured in roorkee to adb negligence
घर की छत का प्लास्टर गिरा - फोटो : अमर उजाला
रविवार सुबह मच्छी मोहल्ले में गुलशाना और उनके बच्चे आरिफ (5), आदिल (6), सानिया (10) घर के अंदर बैठे थे। इस बीच मकान की छत का प्लास्टर भरभराकर जमीन पर आ गिरा और उसकी चपेट में आकर चारों मां बच्चे चोटिल हो गए। उनका शोर सुनकर लोग गुलशाना के घर की तरफ दौड़े और बच्चों बाहर निकाला। इस बीच काफी संख्या में मोहल्ले के लोग जमा हो गए। घर के अंदर जाकर देखा तो छत का प्लास्टर बड़ी मात्रा में जमीन पर पड़ा हुआ था और मकान में दरारें पड़ी हुई थी।
House roof plaster collapse many people injured in roorkee to adb negligence
घर की छत का प्लास्टर गिरा - फोटो : अमर उजाला
प्लास्टर गिरने से घर में रखे टीवी और बर्तनों को भी नुकसान पहुंचा। इसी दौरान गुलशाना के मकान के बगल में रहने वाली शकीला ने भी अपने मकान में दरारें देखकर शोर मचा दिया। दूसरी महिला का शोर सुनकर लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो दीवारों में दरारें नजर आईं। इसके बाद लोगों ने एडीबी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि एडीबी के निर्माण कार्य से मकानों में दरारें आने का सिलसिला जारी है। 
विज्ञापन
House roof plaster collapse many people injured in roorkee to adb negligence
घर की छत का प्लास्टर गिरा - फोटो : अमर उजाला
इसकी शिकायत कई बार एडीबी के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। लोगों ने बताया कि मकान में दरारें आने से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों ने एडीबी के निर्माण कार्य से हो रहे नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की। वहीं, इस संबंध में एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके रजवार का पक्ष लेने के लिए उन्हें फोन किया गया, लेकिन उनका नंबर पहुंच से बाहर बताता रहा। बात होने पर उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed