सब्सक्राइब करें

नैनीताल: बारिश के बीच उमड़ी सैलानियों की भीड़, पार्किंग हुईं फुल, शहर में दिनभर रेंगते रहे वाहन, तस्वीरें...

संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 17 Oct 2021 11:53 PM IST
विज्ञापन
Nainital News: Tourist Crowds during Rainfall and parking full after Traffic Jam Photos
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
loader
नैनीताल में सप्ताह के अंत (वीकेंड) में रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे। बारिश और ठंड के बाद भी पूरे दिन पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही। रूसी बाईपास में बने अस्थायी पार्किंग में पर्यटकों के वाहन रोकने के बाद भी शहर में दिनभर सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।

नैनीताल में रविवार को भी शनिवार की तरह ही पर्यटकों की आवाजाही रही। कई बार शहर में जाम की स्थिति बनी। हालांकि कई चौराहों पर पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही लेकिन पर्यटकों की भीड़ के सामने यह व्यवस्था असफल नजर आई। 

 उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: सुरक्षा के लिहाज से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोका, पहाड़ों पर न जाने की अपील

वहीं तल्लीताल, मल्लीताल, मॉल रोड, पंतपार्क, बैंड स्टैंड, जूम लैंड, चाइना टाउन, चाट बाजार, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन व नैनादेवी मंदिर आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ रही। वहीं नैनीझील में भी पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया।

उत्तराखंड: बदरी-केदार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

पर्यटकों की चहल पहल देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। वहीं शहर के सभी होटल और पार्किंग स्थल वाहनों से भरे रहे। जानकारी के अनुसार लेकब्रिज चुंगी व मल्लीताल बारापत्थर चुंगी से करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया।
Trending Videos
Nainital News: Tourist Crowds during Rainfall and parking full after Traffic Jam Photos
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के बाद रूसी बैंड पर रोके गए वाहन - फोटो : अमर उजाला
रूसी बाईपास के दोनों ओर रविवार को भी पर्यटकों के वाहन रोके गए। नैनीताल में उन्हीं पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश दिया गया, जिनके पास पार्किंग वाले होटलों की बुकिंग थी। इसके बाद शटल सेवा से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया। देर शाम तक रूसी बाईपास के दोनों छोरों में लगभग एक हजार से ज्यादा वाहन पार्क हो चुके थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Nainital News: Tourist Crowds during Rainfall and parking full after Traffic Jam Photos
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के बाद रूसी बैंड पर रोके गए वाहन - फोटो : अमर उजाला
पर्यटकों की आमद बढ़ने से रविवार को मॉल रोड में अच्छी खासी चहल पहल देखने को मिली। इधर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से माल रोड में कई जगह नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े दिखाई दिए। इसके चलते कई बार यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई। पर्यटकों की भीड़ को देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए।
Nainital News: Tourist Crowds during Rainfall and parking full after Traffic Jam Photos
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
नगर में होटल संचालकों, टैक्सी चालकों, दुकानदारों, रेस्टोरेंट संचालकों, नौका चालकों व घोड़ा संचालकों ने भी अच्छा कारोबार किया। रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की संख्या अधिक होने से रोडवेज बसें कम पड़ गईं। इसके चलते कई पर्यटकों और स्थानीय लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। वहीं गिनी चुनी बसें जब रोडवेज स्टेशन पहुंची तो पर्यटक खिड़की के रास्ते भी बसों में चढ़ते नजर आए।
विज्ञापन
Nainital News: Tourist Crowds during Rainfall and parking full after Traffic Jam Photos
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
यहां इतने पर्यटक पहुंचे 
चिड़ियाघर -          980
वाटरफॉल -         1000
केव गार्डन -          450
बॉटनिकल गार्डन - 150
केबिल कार -         850
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed