नैनीताल में सप्ताह के अंत (वीकेंड) में रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे। बारिश और ठंड के बाद भी पूरे दिन पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही। रूसी बाईपास में बने अस्थायी पार्किंग में पर्यटकों के वाहन रोकने के बाद भी शहर में दिनभर सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
नैनीताल में रविवार को भी शनिवार की तरह ही पर्यटकों की आवाजाही रही। कई बार शहर में जाम की स्थिति बनी। हालांकि कई चौराहों पर पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही लेकिन पर्यटकों की भीड़ के सामने यह व्यवस्था असफल नजर आई।
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: सुरक्षा के लिहाज से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोका, पहाड़ों पर न जाने की अपील
वहीं तल्लीताल, मल्लीताल, मॉल रोड, पंतपार्क, बैंड स्टैंड, जूम लैंड, चाइना टाउन, चाट बाजार, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन व नैनादेवी मंदिर आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ रही। वहीं नैनीझील में भी पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया।
उत्तराखंड: बदरी-केदार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
पर्यटकों की चहल पहल देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। वहीं शहर के सभी होटल और पार्किंग स्थल वाहनों से भरे रहे। जानकारी के अनुसार लेकब्रिज चुंगी व मल्लीताल बारापत्थर चुंगी से करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया।
नैनीताल में रविवार को भी शनिवार की तरह ही पर्यटकों की आवाजाही रही। कई बार शहर में जाम की स्थिति बनी। हालांकि कई चौराहों पर पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही लेकिन पर्यटकों की भीड़ के सामने यह व्यवस्था असफल नजर आई।
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: सुरक्षा के लिहाज से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोका, पहाड़ों पर न जाने की अपील
वहीं तल्लीताल, मल्लीताल, मॉल रोड, पंतपार्क, बैंड स्टैंड, जूम लैंड, चाइना टाउन, चाट बाजार, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन व नैनादेवी मंदिर आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ रही। वहीं नैनीझील में भी पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया।
उत्तराखंड: बदरी-केदार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
पर्यटकों की चहल पहल देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। वहीं शहर के सभी होटल और पार्किंग स्थल वाहनों से भरे रहे। जानकारी के अनुसार लेकब्रिज चुंगी व मल्लीताल बारापत्थर चुंगी से करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया।