सब्सक्राइब करें

ऋषिकेश: साहसिक खेलों के शौकीनों ने गंगा की लहरों में उठाया राफ्टिंग का लुत्फ, तस्वीरें देखकर आना चाहेंगे यहां...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ऋषिकेश Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 20 Sep 2021 07:53 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand News: River Rafting start in Rishikesh From Today See Visuals
ऋषिकेश में राफ्टिंग - फोटो : अमर उजाला

लंबे इंतजार के बाद ऋषिकेश में सोमवार को साहसिक खेलों के शौकीनों ने गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। सुबह से लेकर सूर्यास्त तक गंगा नदी में रंग-बिरंगी राफ्ट तैरती हुई नजर आई। पर्यटकों ने क्लब हाउस और ब्रह्मपुरी से राफ्टिंग का आनंद लिया। पहले दिन करीब 500 पर्यटकों ने गंगा की तेज के लहरों के बीच मौज मस्ती की। 



उत्तराखंड: सरकार ने पांच अक्तूबर तक और बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, ये बंदिशें रहेंगी बरकरार...

सोमवार को राफ्ट संचालक और पर्यटकों ने जय मां गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में राफ्ट उतारी। सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों ने गंगा की लहरों के साथ अठखेलियां की। शुरूआत में अभी पर्यटक क्लब हाउस और ब्रह्पुरी से ही राफ्टिंग कर रहे हैं। जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी वैसे ही शिवपुरी, मरीन ड्राइव और कौडियाला से भी राफ्टिंग शुरू होगी। 

चारधाम यात्रा: सोमवार को 1344 श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम के दर्शन, सोनप्रयाग में चेकिंग में 18 ई-पास मिले फर्जी

राफ्ट संचालक जीतपाल सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए अभी 12 किमी ट्रैक क्लब हाउस और 9 किमी ट्रैक ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग हो रही है। क्लब हाउस से प्रति पर्यटक 600 और ब्रह्मपुरी से प्रति पर्यटक 400 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।

Trending Videos
Uttarakhand News: River Rafting start in Rishikesh From Today See Visuals
ऋषिकेश में राफ्टिंग - फोटो : अमर उजाला

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भी ऑनलाइन बुकिंग होनी शुरू हो गई है। राफ्ट संचालकों का कहना है कि कोरोनाकाल में राफ्टिंग का व्यवसाय चौपट हो गया था। एक सितंबर से 30 जून तक राफ्टिंग संचालित होती है। कोरोनाकाल के चलते बीते एक अप्रैल को राफ्टिंग का संचालन बंद हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand News: River Rafting start in Rishikesh From Today See Visuals
ऋषिकेश में राफ्टिंग - फोटो : अमर उजाला

साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद अब कारोबार शुरू हुआ है। मां गंगा का आशीर्वाद रहा तो व्यवसाय से जुड़ी उम्मीदें धूमिल नहीं होंगी। सोमवार से योगनगरी में राफ्टिंग शुरू होने से रोमांच के दीवानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Uttarakhand News: River Rafting start in Rishikesh From Today See Visuals
ऋषिकेश में राफ्टिंग - फोटो : अमर उजाला

फिलहाल दिल्ली और हरियाणा से पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए ब्रह्मपुरी और क्लब हॉउस पहुंच रहे हैं। लंबी दूरी तक राफ्टिंग करने के शौकिनों के लिए जल्द शिवपुरी से भी राफ्टिंग प्वांइट खुलेंगे। वहीं कोरोनाकल में लंबे समय तक सूखा झेलने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों की कारोबार पटरी पर लौटने की हसरत परवान चढ़ रही है। 

विज्ञापन
Uttarakhand News: River Rafting start in Rishikesh From Today See Visuals
ऋषिकेश में राफ्टिंग - फोटो : अमर उजाला

वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि गंगा नदी में 10 साल के बच्चों को राफ्टिंग की अनुमति दी जा सकती है। इसके लिए तकनीकी परीक्षण किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed