दिल्ली के विवेक विहार के सत्यम एंक्लेव स्थित एक मकान में महिला अंजू उर्फ अंजली (35) की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अंजू की हत्या के मामले में पुलिस ने मकान मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी महिला का पति आशीष झा फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और अभय कुमार झा उर्फ सोनू, जो महिला का रिश्ते का देवर है। हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए यूट्यूब का सहारा भी लिया था, लेकिन लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही पकड़े गए। सभी बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं।
{"_id":"67e8b6099a6ef75bac0d841b","slug":"delhi-anju-murder-case-mystery-solved-watched-video-on-youtube-to-dispose-of-woman-body-see-photos-2025-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हत्याकांड: यू-ट्यूब पर देखा लाश को ठिकाने लगाने का तरीका; शव गलाने के लिए खोजा केमिकल; पढ़ें खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हत्याकांड: यू-ट्यूब पर देखा लाश को ठिकाने लगाने का तरीका; शव गलाने के लिए खोजा केमिकल; पढ़ें खुलासे
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 30 Mar 2025 08:40 AM IST
सार
दिल्ली के विवेक विहार के सत्यम एंक्लेव स्थित एक मकान में बेड बॉक्स में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के मामले में मकान मालिक समेत दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं, जबकि उसका पति फरार है।
विज्ञापन

delhi murder
- फोटो : एएनआई/अमर उजाला

Trending Videos

इसी घर में हुई थी महिला की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
हत्याकांड के बाद आरोपी भाग गए थे जयपुर
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा के पास सोमवार को बिहार के सुपौल में रहने वाले रिश्तेदार आशीष, सोनू और आशीष की पत्नी अंजू वहां पहुंचे। अंजू को दिल्ली घूमना था। सूत्रों का कहना है कि तीनों को पता था कि वह समलैंगिक हैं। देर रात अंजू दूसरे कमरे में थी, इस बीच उसकी आंख खुली तो उसने मकान मालिक, रिश्ते के देवर और अपने पति को अनैतिक कार्य करते देखा। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। महिला अंजू की सोमवार रात को हत्या करने के बाद विवेकानंद, सोनू और आशीष जयपुर भाग गए थे।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा के पास सोमवार को बिहार के सुपौल में रहने वाले रिश्तेदार आशीष, सोनू और आशीष की पत्नी अंजू वहां पहुंचे। अंजू को दिल्ली घूमना था। सूत्रों का कहना है कि तीनों को पता था कि वह समलैंगिक हैं। देर रात अंजू दूसरे कमरे में थी, इस बीच उसकी आंख खुली तो उसने मकान मालिक, रिश्ते के देवर और अपने पति को अनैतिक कार्य करते देखा। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। महिला अंजू की सोमवार रात को हत्या करने के बाद विवेकानंद, सोनू और आशीष जयपुर भाग गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच करती टीम
- फोटो : अमर उजाला
बदबू आने पर पड़ोसियों को बताई चूहा मरने की बात
वहां एक दिन रुकने के बाद विवेकानंद और सोनू वापस दिल्ली आ गए। आशीष बिहार भाग गया। इस बीच विवेकानंद रोज मकान में पहुंचकर बेड पर अगरबत्ती जला रहा था। पड़ोसियों को बदबू आई तो उसने चूहा मरने की बात की। इस बीच शुक्रवार को भी पड़ोसियों ने बदबू की बात की। बदबू आने की सूचना पर पुलिस घर पहुंची तो सोनू डर से बिहार भागने लगा। पुलिस ने देर रात विवेकानंद से पूछताछ के बाद सोनू को आरपीएफ की मदद से रास्ते में ट्रेन से पकड़ लिया। बाद में सोनू को दिल्ली लाया गया। सोनू ने समलैंगिक रिश्तों की वजह से अंजू की हत्या की बात कही।
वहां एक दिन रुकने के बाद विवेकानंद और सोनू वापस दिल्ली आ गए। आशीष बिहार भाग गया। इस बीच विवेकानंद रोज मकान में पहुंचकर बेड पर अगरबत्ती जला रहा था। पड़ोसियों को बदबू आई तो उसने चूहा मरने की बात की। इस बीच शुक्रवार को भी पड़ोसियों ने बदबू की बात की। बदबू आने की सूचना पर पुलिस घर पहुंची तो सोनू डर से बिहार भागने लगा। पुलिस ने देर रात विवेकानंद से पूछताछ के बाद सोनू को आरपीएफ की मदद से रास्ते में ट्रेन से पकड़ लिया। बाद में सोनू को दिल्ली लाया गया। सोनू ने समलैंगिक रिश्तों की वजह से अंजू की हत्या की बात कही।

Delhi Murder case
- फोटो : अमर उजाला
शव को मेरठ के पास नहर में लगाना था ठिकाने
पूछताछ में आरोपी विवेकानंद ने बताया कि हत्या के बाद शव बैग में डालकर फिलहाल बेड में छिपा दिया। साजिश के तहत शव मेरठ के पास गंग नहर में फेंकना था। वारदात के बाद वह डर गए और रात को फ्लैट छोड़कर जयपुर भाग गए, लेकिन सोनू और विवेकानंद को लगा कि शव ठिकाने नहीं लगाया तो वह पकड़े जाएंगे। इस वजह से विवेकानंद और सोनू दिल्ली आ गए। रोज शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं लग रहा था। इस बीच विवेकानंद घर पर अगरबत्ती जलाने के अलावा फिनाइल का पोंछा लगा रहा था। शुक्रवार को राज खुला तो सोनू मौके से भाग गया, पुलिस ने विवेकानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ गया।
पूछताछ में आरोपी विवेकानंद ने बताया कि हत्या के बाद शव बैग में डालकर फिलहाल बेड में छिपा दिया। साजिश के तहत शव मेरठ के पास गंग नहर में फेंकना था। वारदात के बाद वह डर गए और रात को फ्लैट छोड़कर जयपुर भाग गए, लेकिन सोनू और विवेकानंद को लगा कि शव ठिकाने नहीं लगाया तो वह पकड़े जाएंगे। इस वजह से विवेकानंद और सोनू दिल्ली आ गए। रोज शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं लग रहा था। इस बीच विवेकानंद घर पर अगरबत्ती जलाने के अलावा फिनाइल का पोंछा लगा रहा था। शुक्रवार को राज खुला तो सोनू मौके से भाग गया, पुलिस ने विवेकानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद हत्याकांड से पर्दा उठ गया।
विज्ञापन

मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
शव ठिकाने लगाने के लिए यू-ट्यूब पर देखा वीडियो
आरोपी विवेकानंद और सोनू ने खुलासा किया कि वह शव ठिकाने लगाने के लिए जयपुर से हवाई जहाज से दिल्ली आए। वे लोग पहाड़गंज के होटल में रुके। इस दौरान यू-ट्यूब पर शव गलाने के लिए केमिकल की तलाश करने लगे। साथ ही जल बोर्ड के गहरे मैनहोल और नालों का भी पता करने लगे, लेकिन भेद खुल गया। सोनू ट्रेन पकड़कर बिहार भागने लगा जिसे पुलिस ने मगध एक्सप्रेस से अलीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी विवेकानंद और सोनू ने खुलासा किया कि वह शव ठिकाने लगाने के लिए जयपुर से हवाई जहाज से दिल्ली आए। वे लोग पहाड़गंज के होटल में रुके। इस दौरान यू-ट्यूब पर शव गलाने के लिए केमिकल की तलाश करने लगे। साथ ही जल बोर्ड के गहरे मैनहोल और नालों का भी पता करने लगे, लेकिन भेद खुल गया। सोनू ट्रेन पकड़कर बिहार भागने लगा जिसे पुलिस ने मगध एक्सप्रेस से अलीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया।