देश की राजधानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड की कहानी को जिसने भी सुना वही कांप उठा। कातिल नौकर ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। अब नया खुलासा हुआ है कि आरोपी को कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने वॉयस मैसेज भेजा था। इसी वॉयस मैसेज के कारण आरोपी ने मां-बेटे की हत्या कर दी। आइए जानते हैं कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने वॉयस मैसेज में नौकर से क्या कहा था।
कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की पत्नी रुचिका (42) और बेटे कृष (14) की हत्या के आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उससे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने खासकर रुचिका की बड़ी बेहरमी से हत्या की। उसने बड़े वाले चाकू से रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी।
दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा: ये वॉयस मैसेज बना मां-बेटे की हत्या का कारण, इसलिए भड़का नौकर; पूरी कहानी
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 05 Jul 2025 10:24 AM IST
सार
दिल्ली डबल मर्डर में नया खुलासा हुआ है। आरोपी को वॉयस मैसेज भेजना बना रुचिका और उसके बेटे की हत्या का कारण बना। कातिल ने रुचिका की की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी।
विज्ञापन

