{"_id":"5e588a1c8ebc3ef3863ca565","slug":"delhi-violence-countless-knife-marks-found-on-ib-officer-ankit-sharma-body","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आईबी कर्मचारी अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू ना मारा हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईबी कर्मचारी अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट: शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू ना मारा हो
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 28 Feb 2020 09:03 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में तैनात अंकित शर्मा की उपद्रवियों ने बेरहमी से हत्या की थी। उनके शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान मिले हैं। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू नहीं मारा गया हो।
Trending Videos
अंकित शर्मा के पिता
- फोटो : अमर उजाला
आंत को भी निकाल लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में इतने जख्म उन्होंने पहले कभी नहीं देखे। उपद्रवियों ने अंकित की हत्या करने के बाद शव को चांद बाग के नाले में फेंक दिया था। आशंका है कि कम से कम चार लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांस्टेबल अंकित शर्मा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
अंकित की हत्या समेत ताहिर पर उपद्रव का केस दर्ज
आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन के खिलाफ बृहस्पतिवार को दयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया। आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनके परिजनों ने ताहिर पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था।
आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन के खिलाफ बृहस्पतिवार को दयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया। आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के बाद उनके परिजनों ने ताहिर पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था।
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, दिल्ली में ऐसी हिंसा पहले कभी नहीं देखी। क्रूरता की सभी सीमाओं को लांघ दिया गया। किसी को गोली तो किसी को तलवार से काटा गया है। कुछ लोगों को पेट्रोल डालकर जला डाला। ये कहना है उन फोरेंसिक विशेषज्ञों का, जो रोजाना सात से आठ शवों का पोस्टमार्टम करते हैं।
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
शवों की हालत देखकर वे भी सन्न हैं। पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) के शवगृह में 34 शव बृहस्पतिवार शाम तक पहुंचे, जिनमें से 9 का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए। यहां करीब 38 से 40 शवों को एक साथ रखने की क्षमता है।