{"_id":"5e5f2c5f8ebc3ef3f51dceb7","slug":"delhi-violence-different-story-of-every-house-here-see-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा: यहां हर घर की अलग कहानी, पलायन-दहशत और सन्नाटा, तस्वीरों में देखें तबाही के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा: यहां हर घर की अलग कहानी, पलायन-दहशत और सन्नाटा, तस्वीरों में देखें तबाही के निशान
किशन कुमार, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 04 Mar 2020 09:49 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के शिव विहार के हिंसाग्रस्त इलाके में हर घर की अलग कहानी है। टूटे मकान, सड़क पर बिखरा मलबा, जली हुईं बाइक व कारें इस इलाके में हुई बर्बादी को बयां कर रही हैं। वहीं, जलकर खाक हुए घर भी बिन कहे ही उस खौफनाक मंजर की गवाही दे रहे हैं। यहां रहने वाले लोग दहशत में हैं।
Trending Videos
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
स्थिति यह है कि हल्की सी भी आवाज पर बरबस ही लोग घरों की खिड़कियों से झांकने लगते हैं। मंजर ऐसा है कि देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। दूर-दूर तक सिर्फ तबाही नजर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
शिव विहार इलाके के निवासियों ने बताया कि सालों से दोनों समुदाय के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते थे। लेकिन हिंसा ने सबकों बर्बाद कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उपद्रवियों ने इस कदर आतंक बरपाया कि लोगों के घरों में लूटपाट के बाद घर में आग लगाकर गैस सिलिंडर डाल दिया।
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
अपना घर छोड़कर किराए पर रहेंगे सलमान
हिंसा के दंश झेल चुके सलमान यूं तो सालों से यहां पर परिवार के साथ रह रहे हैं, लेकिन उपद्रवियों के आतंक सहमे वह अपना मकान छोड़कर मुस्तफाबाद में पलायन कर रहे हैं। सलमान ने बताया कि शिव विहार में उनका अपना घर है। घर में किराएदार भी रहते थे, लेकिन उपद्रवियों ने पूरे मकान को फूंक डाला। अब इस इलाके में रहने से भी डर लग रहा है। ऐसे में परिवार समेत इस इलाके को हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया है।
हिंसा के दंश झेल चुके सलमान यूं तो सालों से यहां पर परिवार के साथ रह रहे हैं, लेकिन उपद्रवियों के आतंक सहमे वह अपना मकान छोड़कर मुस्तफाबाद में पलायन कर रहे हैं। सलमान ने बताया कि शिव विहार में उनका अपना घर है। घर में किराएदार भी रहते थे, लेकिन उपद्रवियों ने पूरे मकान को फूंक डाला। अब इस इलाके में रहने से भी डर लग रहा है। ऐसे में परिवार समेत इस इलाके को हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया है।
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
घर पर बरस रही थीं गोलियां, चार साल पहले ही लिया था घर
इसी इलाके में रहने वाली बबीता श्रीवास्तव ने बताया कि चार साल पहले गांधी नगर से यहां मकान लिया था। पिछले चार साल में कभी ऐसा न देखा था न सुना था, लेकिन घटना वाले दिन उपद्रवियों ने हमारे घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। ऐसे में दोबारा यहां रहने में डर लग रहा है। हालांकि, अधिक दिनों तक भी रिश्तेदारों पर निर्भर नहीं रह सकते, लेकिन यहां पर अब रहने वाला माहौल नहीं है।
इसी इलाके में रहने वाली बबीता श्रीवास्तव ने बताया कि चार साल पहले गांधी नगर से यहां मकान लिया था। पिछले चार साल में कभी ऐसा न देखा था न सुना था, लेकिन घटना वाले दिन उपद्रवियों ने हमारे घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। ऐसे में दोबारा यहां रहने में डर लग रहा है। हालांकि, अधिक दिनों तक भी रिश्तेदारों पर निर्भर नहीं रह सकते, लेकिन यहां पर अब रहने वाला माहौल नहीं है।