{"_id":"5e6464968ebc3ec5723dd10c","slug":"delhi-violence-eyewitness-big-revealing-in-waiter-dilber-negi-murder-case","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा: चश्मदीद का चौंकाने वाला खुलासा, वेटर के पहले हाथ काटे फिर जिंदा जलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा: चश्मदीद का चौंकाने वाला खुलासा, वेटर के पहले हाथ काटे फिर जिंदा जलाया
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 08 Mar 2020 08:50 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में हुई हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान के वेटर दिलबर नेगी (22) की नृशंस हत्या के आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू (27) को अपराध शाखा की एसआईटी-2 ने गिरफ्तार किया है। दिलबर नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना पैथानी क्षेत्र स्थित गांव रोकड़ा का रहने वाला था।
Trending Videos
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
शाहनवाज ने 24 फरवरी को हिंसा के दौरान बुक स्टोर और मिठाई की दुकान के साथ कई दुकानों में आग लगा दी थी। उसने भीड़ के साथ दिलबर नेगी को जमकर यातनाएं दी थीं। उसके दोनों हाथ काटने के बाद दंगाइयों ने उसे जिंदा जला दिया था। चश्मदीद के खुलासे के बाद उसे पहचानकर गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 26 फरवरी को पुलिस ने ए-29 चमन पार्क, शिव विहार में मिठाई की दुकान में दूसरी मंजिल से दिलबर नेगी का शव बरामद किया था। उसकी हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई थी। 28 फरवरी को गोकुलपुरी थाने में इस संबंध में हत्या के अलावा दंगे, आगजनी और सबूत मिटाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
अपराध शाखा की एसआईटी को छानबीन के दौरान हिंसा का एक चश्मदीद मिल गया। उसने बताया कि 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे के पास आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू भीड़ का नेतृत्व कर रहा था। उसने और साथ मौजूद लोगों ने पथराव के अलावा दुकानों में तोड़फोड़ और तलाशी लेने के साथ लूटपाट की।
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
शाहनवाज ने वहां किताबों की दुकान और अनिल स्वीट हाउस में हिंसा शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी अंदर घुसे और आगजनी शुरू कर दी। हिंसा के दौरान ही आरोपियों ने दूसरी मंजिल पर जाकर दिलबर नेगी की बेरहमी पिटाई की और हाथ काटने के बाद उसे जिंदा जला दिया। चश्मदीद से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।