बीते दिनों हुई बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होने से एक बार फिर दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई होने से आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं। पिछले एक सप्ताह में टमाटर, घीया, तोरई, ग्वार की फली आदि के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। घीया के दाम दोगुने तक बढ़ चुके हैं। इससे गृहणियों का बजट बिगड़ गया है।
{"_id":"63403aa55945367fa66c750e","slug":"due-to-increase-in-price-of-green-vegetables-in-delhi-ncr-budget-of-housewives-deteriorated","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रेट सुन भर जाता पेट: थाली से गायब हुईं हरी सब्जियां, प्याज निकाल रहा 'आंसू' तो टमाटर हुआ और 'लाल'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेट सुन भर जाता पेट: थाली से गायब हुईं हरी सब्जियां, प्याज निकाल रहा 'आंसू' तो टमाटर हुआ और 'लाल'
विज्ञापन

बेमौसम बारिश से सब्जी की फसल हुई बर्बाद
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल
- फोटो : अमर उजाला
बीते 10-12 दिन पहले हुई लगातार हुई बारिश से सब्जी की फसल बर्बाद हो गई थी। नहर पार और बल्लभगढ़ इलाके में उगाई जाने वाली सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। इससे सब्जियों की कम आवक हो गई है। जिससे हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह 10 दिन से सब्जियों के दामों में तेजी आ रही है। लोगों के मुताबिक दाम में बढ़ोतरी से आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही है। आसमान छू रही हरी सब्जियों के दाम ने लोगों की थाली महंगी कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सब्जी मंडी में टमाटर।
- फोटो : संवाद
10 से 20 रुपये की हुई बढ़ोतरी
दुकानदारों के मुताबिक हरी सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह पहले 30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज 40 का मिल रहा है। वहीं, 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 50 रुपये किलो मिल रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दुकानदारों की माने तो आवक महंगी होने के कारण ग्राहकों को भी महंगा बेचने के लिए मजबूर है। एक किलो की जगह लोग आधा किलो ही खरीद रहे हैं।
दुकानदारों के मुताबिक हरी सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह पहले 30 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज 40 का मिल रहा है। वहीं, 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 50 रुपये किलो मिल रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दुकानदारों की माने तो आवक महंगी होने के कारण ग्राहकों को भी महंगा बेचने के लिए मजबूर है। एक किलो की जगह लोग आधा किलो ही खरीद रहे हैं।

सब्जी मंडी का हाल
- फोटो : अमर उजाला
सब्जियों के दाम
सब्जियां एक सप्ताह- पहले अब
आलू: 20 25
प्याज 30 40
टमाटर 30 50
घीया 30 40
भिंडी 40 55
शिमला मिर्च 80 120
गोभी 80 100
सब्जियां एक सप्ताह- पहले अब
आलू: 20 25
प्याज 30 40
टमाटर 30 50
घीया 30 40
भिंडी 40 55
शिमला मिर्च 80 120
गोभी 80 100
विज्ञापन

सब्जी मंडी
- फोटो : फाइल फोटो
लोगों से बातचीत
घीया, तोरई, शिमला मिर्च ज्यादा महंगे दामों पर मिल रही है। महंगाई होने से थाली से सब्जियां गायब हो रही है। -सुनीता, गृहणी
सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, महंगाई इतनी है कि समझ नहीं आता क्या खाएं और क्या बचाएं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। -मीना देवी
घीया, तोरई, शिमला मिर्च ज्यादा महंगे दामों पर मिल रही है। महंगाई होने से थाली से सब्जियां गायब हो रही है। -सुनीता, गृहणी
सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, महंगाई इतनी है कि समझ नहीं आता क्या खाएं और क्या बचाएं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। -मीना देवी