सब्सक्राइब करें

गाजियाबाद दोहरा हत्याकांड: कातिल देवर गिरफ्तार, 10 दिन पहले भाभी न करती ये गलती तो जिंदा होती; बच्ची भी न मरती

संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद। Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 19 Nov 2024 09:37 PM IST
सार

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, पूछताछ में जीशान निवासी ग्राम हुसैना थाना बलिया लखमिनिया जिला बेगुसराय बिहार ने बताया कि वह पुणे में वेल्डिंग का काम करता था।

विज्ञापन
Brother-in-law who killed sister-in-law and three-month-old niece in Ghaziabad arrested from Noida
हत्यारोपी जीशान और मृत भाभी और भतीजी - फोटो : अमर उजाला

गाजियाबाद स्थित बम्हेटा में सोमवार को अपनी भाभी शाहीन परवीन (34) और तीन माह की भतीजी आफिया की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी जीशान आलम को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विदेश जाने के लिए भाभी से उसने 30 हजार रुपये मांगे थे, उसने देने से इन्कार कर दिया और अपने भाई से उसकी पिटाई कराई थी। इस बात से नाराज होकर उसने दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह नोएडा भाग गया और वहां एक मोबाइल लूटकर उसे अपने भाई बुरहान को भी रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी।

Trending Videos
Brother-in-law who killed sister-in-law and three-month-old niece in Ghaziabad arrested from Noida
परवीन और आफिया - फोटो : अमर उजाला

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, पूछताछ में जीशान निवासी ग्राम हुसैना थाना बलिया लखमिनिया जिला बेगुसराय बिहार ने बताया कि वह पुणे में वेल्डिंग का काम करता था। भाभी के मौसेरे भाई अफरोज ने उसे अंजार नाम के एजेंट से मिलवाया था। अंजार ने उसे पासपोर्ट बनवाकर दुबई में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। पासपोर्ट बनवाने के लिए जीशान ने अंजार को 1.30 लाख रुपये दे दिए थे। नौ नवंबर की विमान के टिकट की बुकिंग हो चुकी थी। दुबई जाने के लिए उसे 25-30 हजार रुपये की आवश्यकता थी। उसने अपने भाई बुरहान से रुपये मांगे थे। बुरहान ने भी रुपये देने का आश्वासन दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Brother-in-law who killed sister-in-law and three-month-old niece in Ghaziabad arrested from Noida
इस कमरे में हुआ कत्ल - फोटो : अमर उजाला

वह सात नवंबर को बुरहान के घर रुपये लेने आया था। इस बीच शाहीन ने अपने पति से जीशान को रुपये देने से मना कर दिया। जीशान पूर्व से ही शाहीन से रंजिश रखता था। रुपये न मिलने पर नौ नवंबर का उसका टिकट रद्द हो गया। इसके बाद एजेंट ने 16 नवंबर का टिकट बुक कराया और बुरहान और शाहीन से रुपये मांगे लेकिन उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। सोमवार सुबह जीशान शराब पीकर बुरहान के घर पहुंचा और शाहीन की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद चारपाई पर रो रही तीन माह की मासूम आफिया की गला दबाकर हत्या कर दी।

Brother-in-law who killed sister-in-law and three-month-old niece in Ghaziabad arrested from Noida
हत्यारोपी जीशान आलम - फोटो : अमर उजाला

नोएडा में लूटा मोबाइल, भाई को दी धमकी
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि भाभी और भतीजी की हत्या करने के बाद जीशान अपने गांव निवासी एजेंट अंजार के नोएडा स्थित कार्यालय पर पहुंचा। अंजार मौके पर नहीं मिला तो उसके कार्यालय में कार्य कर रही युवती का मोबाइल लूटकर भाग गया। इसी मोबाइल से उसने अपने भाई बुरहान को फोन कर धमकी दी कि विदेश जाने के लिए 30 हजार रुपये नहीं दिए तो पत्नी और बेटी की तरह उसे भी मार देगा। बुरहान ने पुलिस को मोबाइल नंबर दिया। जिसकी लोकेशन ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंची।

विज्ञापन
Brother-in-law who killed sister-in-law and three-month-old niece in Ghaziabad arrested from Noida
जांच करती पुलिस टीम - फोटो : अमर उजाला

बैग में कपड़े भरकर घर से भागा
जीशान ने शाहीन परवीन और उनकी तीन माह की बेटी आफिया की गला घोटकर हत्या अपनी साढ़े तीन वर्षीय भतीजी अनाबिया परवीन के सामने की थी। आरोपी ने अनाबिया की हत्या का भी प्रयास किया लेकिन किसी तरह वह हाथ छुड़ाकर घर से निकल गई और पड़ोसियों को चाचा और अम्मी में लड़ाई होने की बात बताई। जब पड़ोसी बुरहान के घर पहुंचे तो आरोपी जीशान घर से बैग में कपड़े भरकर भाग गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed