सब्सक्राइब करें

यूपी में पांच जिंदा जले: रफ्तार ने छीनी खुशियां...तंजील ने डेढ़ घंटे में पूरा किया था दो घंटे का सफर; तस्वीरें

हेमंत कौशिश, अमर उजाला, जहांगीराबाद/बुलंदशहर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 19 Jun 2025 01:32 PM IST
सार

बुलंदशहर में रफ्तार ने हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। कार चलाने वाले तंजील ने करीब डेढ़ घंटे में दो घंटे का सफर पूरा किया था। सहसवान के चमरपुरा से घटनास्थल की दूरी 85 किलोमीटर से अधिक है, यह दो घंटे का सफर है। सीसीटीवी में कार तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आ रही है।

विज्ञापन
bulandshahr road accident Five burnt alive in UP Speed snatched away happiness see photos
bulandshahr road accident - फोटो : अमर उजाला
यूपी के बुलंदशहर जिले में हुए कार हादसे का सही कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच, सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा तेज स्पीड और चालक को झपकी आने के कारण होना सामने आ रहा है। सहसवान के गांव चमरपुरा से घटनास्थल की दूरी करीब 85 किलोमीटर से अधिक है, जिसे तंजील ने करीब डेढ़ घंटे में ही पूरा कर लिया था। हाईवे पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में भी कार तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। इसलिए तेज रफ्तार और झपकी को हादसे का कारण माना जा रहा है।

 
Trending Videos
bulandshahr road accident Five burnt alive in UP Speed snatched away happiness see photos
कार में लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि देर रात तक जगने के बाद सुबह करीब चार बजे तंजील ने सभी को उठाया और दिल्ली चलने के लिए कार में बैठा लिया था। गांव से दिल्ली मालवीय नगर की दूरी करीब 190 किलोमीटर है और सफर भी करीब साढ़े चार से पांच घंटे का है। गांव से जहांगीराबाद स्थित घटनास्थल की दूरी करीब 85 किमी है। यदि गूगल मैप पर ही इस सफर का अनुमानित समय देखें तो वह लगभग दो घंटे का है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
bulandshahr road accident Five burnt alive in UP Speed snatched away happiness see photos
विलाप करते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तंजील ने इसे करीब डेढ़ घंटे से भी कम समय में पूरा कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के साथ-साथ पुलिस ने घटनास्थल से अनूपशहर रोड पर लगे विभिन्न सीसीटीवी खंगाले हैं। इसमें कार की स्पीड काफी तेज दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि रात में देर तक जगने के कारण तंजील को झपकी आ गई और रफ्तार के साथ अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गिर गई।
bulandshahr road accident Five burnt alive in UP Speed snatched away happiness see photos
हादसे के बाद गमगीन परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
घटनस्थल पर मौजूद थे टायर घिसटने के निशान
घटनास्थल को देखने से लग रहा था कि कार पुलिस से टकराने से करीब दस मीटर पहले ही अनियंत्रित हुई। तंजील ने ब्रेक लगाए होंगे, जिससे टायर घिसटने के निशान भी घटनस्थल पर मौजूद थे। इसके बाद कार पुलिया से टकराई और कार का निचला हिस्सा (पेट्रोल टैंक वाला) घिसटता हुआ सड़क किनारे खेत में जा पहुंचा, जिससे पेट्रोल की टंकी फट गई होगी और वहां से निकली चिंगारी से पेट्रोल ने आग पकड़ ली होगी।
 
विज्ञापन
bulandshahr road accident Five burnt alive in UP Speed snatched away happiness see photos
हादसे के बाद गमगीन परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क से लेकर और अंदर खेत तक करीब 30 से 40 मीटर तक गाड़ी के घिसटने के निशान थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed