हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ब्रह्मगंगा नाले में अपने पार्टनर और साइट मालिक को बचाने वाली विनीता की बहादुरी का किस्सा सुन गाजियाबाद के लोनी में हर आंख नम हो गईं। जैसे ही विनीता के बारे में पता चला, घर पर खैरियत पूछने वालों का तांता लग गया। लोग उसकी बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार को बादल फटने से मणिकर्ण में ब्रह्मगंगा में आए सैलाब में चार लोग बह गए थे। वीरवार को भी चारों में से किसी का पता नहीं चल पाया है। हालांकि बाढ़ में बहे लोगों की तलाश के लिए दिनभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। विनीता के पिता और परिवार के सदस्य कुल्लू पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जानकारी जुटाई है।
सलाम: पानी का सैलाब देख विनीता ने 'मौत' से लड़ाया पंजा, बहादुरी का किस्सा सुन गाजियाबाद में नम हुई हर आंख
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 30 Jul 2021 11:51 AM IST
विज्ञापन

