{"_id":"610393ab8ebc3ecd2d15bc4e","slug":"flash-flood-cloudburst-in-kullu-lahaul-himachal-appreciated-the-bravery-of-vinita-choudhary-she-saved-his-business-partner","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सलाम: पानी का सैलाब देख विनीता ने 'मौत' से लड़ाया पंजा, बहादुरी का किस्सा सुन गाजियाबाद में नम हुई हर आंख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सलाम: पानी का सैलाब देख विनीता ने 'मौत' से लड़ाया पंजा, बहादुरी का किस्सा सुन गाजियाबाद में नम हुई हर आंख
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 30 Jul 2021 11:51 AM IST
विज्ञापन

विनीता चौधरी सैलाब में बही
- फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के ब्रह्मगंगा नाले में अपने पार्टनर और साइट मालिक को बचाने वाली विनीता की बहादुरी का किस्सा सुन गाजियाबाद के लोनी में हर आंख नम हो गईं। जैसे ही विनीता के बारे में पता चला, घर पर खैरियत पूछने वालों का तांता लग गया। लोग उसकी बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार को बादल फटने से मणिकर्ण में ब्रह्मगंगा में आए सैलाब में चार लोग बह गए थे। वीरवार को भी चारों में से किसी का पता नहीं चल पाया है। हालांकि बाढ़ में बहे लोगों की तलाश के लिए दिनभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। विनीता के पिता और परिवार के सदस्य कुल्लू पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जानकारी जुटाई है।

विनीता चौधरी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
गौरतलब है कि बुधवार को बादल फटने के बाद ब्रह्मगंगा नाले (मणिकर्ण, कुल्लू) में सैलाब आया था। सैलाब ब्रह्मगंगा में चल रहे कसोल हाइड रिजॉर्ट नामक कैंपिंग साइट की तरफ बढ़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

विनीता चौधरी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
अचानक पानी बढ़ता देख विनीता बिजनेस पार्टनर अर्जुन फारसवाल को बचाने के लिए दौड़ी। इसमें वह कामयाब भी हो गई। हालांकि, पानी के सैलाब में अर्जुन घायल हो गया, लेकिन अर्जुन को बचाते-बचाते पानी विनीता को बहाकर ले गया।

विनीता चौधरी का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विनीता चौधरी (25) पुत्री विनोद डागर, गांव निस्तौली, नियर टिला मोड़, लोनी रोड, गाजियाबाद यहां बतौर प्रबंधक का काम देख रही थीं। बुधवार को उन्हें दिल्ली जाना था।
विज्ञापन

बादल फटने के बाद आया सैलाब
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद यहां दूसरे लोगों की शिफ्ट लगनी थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। विनीता का बिजनेस पार्टनर हादसे में घायल हुआ है। उसे कुल्लू अस्पताल लाया गया है।