{"_id":"66ca9e9d893591f49104528f","slug":"doda-encounter-vikas-had-talked-to-his-parents-sister-and-friends-on-video-call-before-being-martyred-2024-08-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Doda Encounter: मां..शादी में डीजे संग आतिशबाजी भी हो, जल्द लौटूंगा; जवान ने आखिरी बार वीडियो कॉल पर की थी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Encounter: मां..शादी में डीजे संग आतिशबाजी भी हो, जल्द लौटूंगा; जवान ने आखिरी बार वीडियो कॉल पर की थी बात
मनोज धर द्विवेदी, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 25 Aug 2024 09:08 AM IST
विज्ञापन
Doda Encounter Vikas
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए राजपूत रेजिमेंट फतेहगढ़ की सेकंड बटालियन के जवान विकास राघव ने बलिदान से कुछ समय पहले ही सोहना के दौहला गांव में रहने वाले अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी। शुक्रवार रात करीब 11 बजे विकास ने अपनी नवंबर में होने वाली शादी की तैयारियों को लेकर मां से बात की थी। विकास के शहीद की सूचना मिलने के बाद मां विमलेश बार-बार बेहोश हो जा रही है। विकास के चचेरे भाई धीरज राघव ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे विकास ने वीडियो कॉल की थी। इस दौरान अपनी मां विमलेश, बहन सपना और पिता सूरज राघव से बातचीत की थी।
Trending Videos
Doda Encounter Vikas
- फोटो : अमर उजाला
विकास ने पहले मां से 17 नवंबर को होने वाली अपनी शादी की तैयारियों के बारे में पूछा था। मां ने बताया था कि शादी की तैयारियां चल रही है और बहू के लिए कपड़ों की खरीद होनी है। इसके बाद विकास ने अपने पिता से कहा था कि उसकी शादी में डीजे के साथ जोरदार आतिशबाजी का भी इंतजाम होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Doda Encounter Vikas
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद इंस्टाग्राम पर गांव के अपने दोस्तों से बातचीत हुई थी। दोस्तों ने बताया कि विकास ने कहा था कि आतंकियों से आर-पार कर के लौटूंगा। उनका कहना है कि विकास के अंदर सेना में जाने का जुनून था।
Doda Encounter Vikas
- फोटो : अमर उजाला
विकास की शादी ग्रेटर नोएडा के गांव तिलघोड़ में तय थी। इसके लिए बीती 9 जून को ही सगाई हुई थी, जबकि शादी 17 नवंबर को होनी थी। दोस्तों ने बताया कि विकास राघव का जन्मदिन 19 सितंबर को है।
विज्ञापन
Doda Encounter Vikas
- फोटो : अमर उजाला
तेज बुखार के बावजूद दिया था ट्रायल
विकास के पिता सूरज ने बताया कि दो बेटों में छोटे विकास राघव की शुरू से ही सेना में जाने की तमन्ना थी। उनकी इच्छा थी कि विकास फार्मेसी कोर्स करें लेकिन विकास देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहता था।
विकास के पिता सूरज ने बताया कि दो बेटों में छोटे विकास राघव की शुरू से ही सेना में जाने की तमन्ना थी। उनकी इच्छा थी कि विकास फार्मेसी कोर्स करें लेकिन विकास देश सेवा के लिए सेना में जाना चाहता था।