दिल्ली में नए साल पर हुए कंझावला कांड में एक नया मोड़ सामने आया है। अब इस मामले का एक और गवाह सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि निधि के अलावा इस गवाह ने भी अंजलि को कार से घिसटते हुए देखा था और पुलिस को खबर भी की थी। हालांकि ये भी सामने आ रहा है कि पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया था। आगे पढ़िए कौन है वो गवाह और क्या पुलिस उसके भी बयान लेगी...
Kanjhawala Case: निधि के अलावा मामले में एक और गवाह? पुलिस ने नहीं दिया था उसकी बात पर ध्यान
अंजलि मामले में चश्मदीद है निधि, नहीं होगी कोई कार्रवाई
कंझावला कांड में निधि दिल्ली पुलिस की मुख्य गवाह है और पुलिस निधि के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी। निधि के खिलाफ मीडिया में आ रही ड्रग तस्करी के मामले पर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि उस मामले का अंजलि के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस का कहना है कि निधि ड्रग तस्करी में जिस दीपक का नाम ले रही है, उस दीपक का इस मामले में शामिल दीपक से कोई संबंध नहीं है। दोनों दीपक अलग हैं।
घटना के बाद निधि का पुलिस से शिकायत नही करने, उसके खिलाफ ड्रग का मामला दर्ज होने और परिवार से अलग रहकर लाखों का मकान खरीदने की बात सामने आई है। ऐसे में अंजलि का परिवार वालों का कहना है कि निधि की बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पुलिस को उसके खिलाफ जांच करनी चाहिए कि उसका किन लोगों से संबंध हैं और घटना को लेकर वह जो कुछ भी कह रही है, उसमें कितनी सच्चाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निधि के घटना के समय मौजूद होने के बावजूद पुलिस से शिकायत नहीं करने पर की बात उनके मन में भी थी।
पुलिस ने निधि की काउंसलिंग करवाई और फिर उसका 164 का बयान अदालत में दर्ज करवाया गया। अदालत में उसने घटना को लेकर जो कुछ भी बताया है, उसे पुलिस सार्वजनिक नहीं कर सकती है। निधि मामले की चश्मदीद है, जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी। वह बाहर क्या बोल रही है या उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज है। उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है। इस मामले की जांच में निधि का किसी भी आरोपी से संबंध नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसेे में पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है।
अंजलि के मामले में हो चुकी है पूछताछ
दिल्ली पुलिस अंजलि के मामले में मुख्य गवाह निधि से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दाैरान पुलिस ने निधि से उस रात कैसे हादसा हुआ और उसने पुलिस को घटना की जानकारी क्यों नहीं दी, इससे संबंधित प्रश्न किए। पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में पुलिस ने उससे हादसे को लेकर 14 सवाल किए। जिसमें पूछा गया कि वह अंजलि को कब से जानती थी। 31 दिसंबर की रात होटल में अंजलि के अलावा उनके साथ कौन मौजूद था। होटल में कमरा किसके नाम से बुक था। उनके बीच होटल में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। होटल के बाहर सीसीटीवी कैमरे में दोनों के बीच हाथापाई किस वजह से हो रही थी। पुलिस ने निधि से पूछा कि घटना किस जगह पर हुई थी। क्या अंजलि कार में फंस गई थी और उससे पूछा गया कि उसने घटना के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि निधि ने सारे सवाल के जवाब दिए। उसने बताया कि होटल में अंजलि से पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जबकि होटल से बाहर निकलने के बाद अंजलि शराब के नशे में थी और स्कूटी चलाने की जिद कर रही थी। जबकि वह उसे स्कूटी चलाने से मना कर रही थी। हादसे के बारे में बताया कि कृष्ण विहार में हादसा हुआ था। टक्कर लगने के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई थी। वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी, लेकिन आरोपियों ने अपनी कार नहीं रोकी। उसने कहा कि वह हादसे से इतना डर गई थी कि वह पुलिस को शिकायत नहीं कर पाई।