सब्सक्राइब करें

निकिता हत्याकांड: महापंचायत के दौरान उग्र हुई भीड़, दिल्ली-आगरा हाईवे जाम, पथराव-लाठीचार्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, बल्लभगढ़ Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 01 Nov 2020 10:28 PM IST
विज्ञापन
Nikita murder case: mob rages during mahapanchayat police lathicharged
निकिता हत्याकांडः महापंचायत के बाद उग्र हुई भीड़ - फोटो : amar ujala

निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर दशहरा मैदान में रविवार को हुई 36 बिरादरियों की महापंचायत के दौरान भीड़ उग्र हो गई। महापंचायत शुरू होते ही कुछ लोग नारेबाजी करते हुए उठ खड़े हुए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर जाम लगा दिया। गुस्साई भीड़ ने घासफूस सड़क के बीच में डालकर आग लगा दी। एक ढाबे में तोड़फोड़ के बाद बवाल बढ़ गया। इसके बाद अचानक पथराव शुरू हो गया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे 10 पुलिसकर्मियों सहित 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है।


 

Trending Videos
Nikita murder case: mob rages during mahapanchayat police lathicharged
निकिता हत्याकांडः महापंचायत के बाद उग्र हुई भीड़ - फोटो : amar ujala

इससे पूर्व, महापंचायत के दौरान सुबह करीब 12 बजे विभिन्न दलों के नेताओं की भाषणबाजी से परेशान होकर कुछ युवा हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि निकिता को न्याय दिलाने की बात करके उन्हें यहां लाया गया था, जबकि अब लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं। युवकों ने आवाज लगाई और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ चल पड़ी। लोग हाईवे के बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजरते वाहनों को रोककर जाम लगा दिया और सड़क पर बैठ गए।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सके। कुछ लोगों ने सड़क के बीच में घास-फूस डालकर उसमें आग लगाई और नारेबाजी करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई और लोगों को हटाना शुरू किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Nikita murder case: mob rages during mahapanchayat police lathicharged
निकिता हत्याकांडः महापंचायत के बाद उग्र हुई भीड़ - फोटो : amar ujala

पुलिस लोगों को एक साइड से हटकर दूसरी तरफ भेजना चाहती थी। इसके लिए धीरे-धीरे लोगों को सब्जी मंडी के कट तक ले जाना शुरू किया। यहां अज्जी कॉलोनी स्थित बिरयानी की एक दुकान व मुस्लिम ढाबे का बोर्ड देखते ही भीड़ भड़क गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ पुलिसकर्मी उन्हें रोकने के लिए आगे आए तो लोगों ने उलझना शुरू कर दिया। इसके बाद ज्यादा पुलिसकर्मी हाईवे की रेलिंग को पार करके ढाबे की तरफ गए, लेकिन तब तक लोगों ने ढाबे के बोर्ड और काउंटर तोड़ डाले थे।

Nikita murder case: mob rages during mahapanchayat police lathicharged
निकिता हत्याकांडः महापंचायत के बाद उग्र हुई भीड़ - फोटो : amar ujala

हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए तो वे भड़क गए और कॉलोनी की गलियों से पथराव शुरू कर दिया। इससे हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियां व दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव के बीच फंसे पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। इनके बाद गुस्साए लोग पथराव करते हुए बल्लभगढ़ फ्लाईओवर तक पहुंच गए। पुलिस प्रवक्ता एसीपी आदर्शदीप सिंह ने बताया कि पथराव में एक पत्रकार, 10 पुलिसकर्मी और अन्य लोग घायल हुए हैं।

विज्ञापन
Nikita murder case: mob rages during mahapanchayat police lathicharged
निकिता हत्याकांडः महापंचायत के बाद उग्र हुई भीड़ - फोटो : amar ujala

निकिता को शहीद का दर्जा दिलाने का निर्णय
सर्व समाज की पंचायत के दौरान निकिता को शहीद का दर्जा दिलाने, उसके परिजनों को मुआवजा देने, उन्हें पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांगें की गई हैं। निकिता को श्रद्धांजलि देने के लिए 8 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed