{"_id":"5f9e20b78ebc3e9b8f2e6bbc","slug":"nikita-tomar-ballabgarh-case-news-accused-tausif-wants-to-take-vip-facility-in-jail-too","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"निकिता हत्याकांड: जेल में भी वीआईपी सुविधा लेना चाहता है आरोपी तौसीफ, अर्जी में दिया ये तर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निकिता हत्याकांड: जेल में भी वीआईपी सुविधा लेना चाहता है आरोपी तौसीफ, अर्जी में दिया ये तर्क
कैलाश गठवाल, अमर उजाला, फरीदाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 01 Nov 2020 08:18 AM IST
विज्ञापन
Bareilly Teacher murder case
- फोटो : अमर उजाला
निकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तारी के बाद से ही वीआईपी ट्रीटमेंट के खेल में लग गया है। बृहस्पतिवार से नीमका जेल में बंद तौसीफ ने रिमांड के बाद की पहली पेशी में ही जान का खतरा बताकर खुद को गुरुग्राम के भोंडसी जेल में शिफ्ट करने की अर्जी कोर्ट में दी थी, तौसीफ की यह अर्जी परिवार के राजनीतिक संबंध का लाभ लेने की उम्मीद से कम नहीं। चूंकि, इसी जेल में कांग्रेसी नेता का बेटा डिप्टी जेलर के पद पर कई साल से सेवाएं दे रहा है।
Trending Videos
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
राजनीतिक रसूख के बावजूद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हत्यारोपी तौसीफ को यह विश्वास ही नहीं कि वह जेल की हवा भी खा सकता है। दो साल पहले हुए अपहरण कांड में मामला रफा-दफा हो जाने के बाद से ही उसके हौसले बुलंद हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आरोपी तौसिफ और उसका साथी रेहान
- फोटो : अमर उजाला
अब निकिता की हत्या को अंजाम देने के बाद उसकी तुरंत गिरफ्तारी से वह घबराया जरूर है लेकिन हिम्मत में कोई कमी नहीं है। इसलिए उसने न्यायालय में अर्जी लगाकर खुद को गुरुग्राम स्थित भोंडसी जेल में शिफ्ट करने की अपील की।
nikita murder case
- फोटो : अमर उजाला
दरअसल, भोंडसी जेल में उसे अपने राजनीतिक संबंध का लाभ उठाने की उम्मीद है। हथीन से कांग्रेस के विधायक रहे चौधरी जलेब खान के छोटे बेटे साजिद खान भोंडसी जेल में डिप्टी जेलर हैं। जलेब खान से तौसीफ के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं।
विज्ञापन
मृतक निकिता का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
निकिता हत्या मामले में पीड़िता के परिवार की तरफ से वकील व निकिता के मामा एदल सिंह रावत ने बताया कि उन्हें नायब कोर्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि तौसीफ ने न्यायालय में अर्जी लगाकर खुद की जान को खतरा बताते हुए उसे गुरुग्राम की भोंडसी जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। इसका विरोध करते हुए निकिता का परिवार न्यायालय से उसकी मांग नहीं मानने की अपील करने की तैयारी में है।