सब्सक्राइब करें

अश्लील स्टूडियो पर एक और खुलासा: टोकन खरीद कर करते थे सेक्स चैट... देखते थे अश्लील वीडियो; ऐसे आती थीं मॉडल्स

सुशांत समदर्शी, अमर उजाला, नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 01 Apr 2025 01:55 PM IST
सार

दंपती साइप्रस की एक कंपनी के लिए काम कर रहा था। अब इस मामले में जानकारी मिली है कि डिजिटल टोकन से इस गिरोह के लोगों की काफी कमाई होती थी। इसके अलावा साइप्रस से लेकर नीदरलैंड से भी इन्हें फंडिंग की जा रही थी।

विज्ञापन
Noida News People used to buy digital tokens and do chat and watch obscene videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Generated

ऑडिशन के नाम पर मॉडलों को बुलाकर अश्लील कंटेंट बनाने का पूरा नेटवर्क डिजिटल टोकन पर आधारित था। अगर कोई भी इस नेटवर्क के साथ सेक्स चैट करता था तो उसे डिजिटल टोकन खरीदना होता था। अश्लील वीडियो देखने के लिए भी यही करना होता था। प्रवर्तन निदेशालय कई देशों के लोगों के साथ नोएडा की दंपती के संबंधों की जांच कर रही है। नोएडा के सेक्टर-105 में अश्लील कंटेंट बनाने का काला धंधा चल रहा था। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को नोएडा में एक दंपती के घर छापा मारकर इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट को पकड़ा था।

Trending Videos
Noida News People used to buy digital tokens and do chat and watch obscene videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Generated

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बृहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर-105 में एक हैरान कर देने वाले मामला का खुलासा किया था। इसमें एक घर में अश्लील कंटेंट अपलोड करने के लिए एक पूरा स्टूडियो बना लिया गया था। ईडी की जांच में सामने आया है कि एक कंपनी के डायरेक्टर उज्ज्वल किशोर और उसकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव अपने घर से ही एडल्ट वेबकैम स्टूडियो चला रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Noida News People used to buy digital tokens and do chat and watch obscene videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : adobe stock

दंपती साइप्रस की एक कंपनी के लिए काम कर रहा था। अब इस मामले में जानकारी मिली है कि डिजिटल टोकन से इस गिरोह के लोगों की काफी कमाई होती थी। इसके अलावा साइप्रस से लेकर नीदरलैंड से भी इन्हें फंडिंग की जा रही थी। अगर बताए गए साइट पर कुछ भी देखना हो तो उसके लिए पहले टोकन खरीदना होता था। इन पोर्नोग्राफी साइट्स पर अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो और लाइव चैट का ऑपशन दिया गया था।

पढ़ें- अखिलेश का धामी सरकार पर तंज: 'उत्तराखंड का नाम भी यूपी-2 कर दीजिए', जगहों के नाम बदलने के फैसले पर दिया बयान

Noida News People used to buy digital tokens and do chat and watch obscene videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Generated

इन साइट पर जो भी विजिट करता था उससे हर एक चीज के लिए अलग से पैसे चार्ज किए जाते थे। अगर किसी को एक मिनट या पांच मिनट का वीडियो देखना है तो उसके लिए अलग चार्ज था। किसी को अगर अलग आयु वर्ग का वीडियो को देखना था तो इसके लिए अलग चार्ज होता था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की कई युवतियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया जाता था।

विज्ञापन
Noida News People used to buy digital tokens and do chat and watch obscene videos
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

सोशल मीडिया पर जारी किया जाता था विज्ञापन
सोशल मीडिया पर विज्ञापन में मॉडलिंग ऑडिशन की जानकारी दी जाती थी। जब युवतियां नोएडा स्थित घर पर ऑडिशन देने पहुंचती थी तो आरोपी की पत्नी उन्हें इस अश्लील रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी। इस प्रस्ताव में 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का प्रलोभन दिया जाता था। ईडी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ है।

पढ़ें -Noida Fire: सेक्टर 18 में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, लोग ऊपर से कूदे; कुछ के फंसे होने की सूचना

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed