तीन दिन पहले गायब हुए पवनहंस हेलिकॉप्टर में बैठे अरुणाचल प्रदेश में तिराप के डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार जोशी के माता-पिता ने पिछले तीन दिन से खाना नहीं खाया है और वो टीवी से चिपके हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कभी तो उनके खोए बेटे के बारे में कोई खबर आएगी जिससे उन्हें उसके बारे में कुछ पता चले। (फोटोः इंडियन एक्सप्रेस)
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
Updated Fri, 07 Aug 2015 04:14 PM IST
विज्ञापन
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली

