हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
तीन दिन पहले गायब हुए पवनहंस हेलिकॉप्टर में बैठे अरुणाचल प्रदेश में तिराप के डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार जोशी के माता-पिता ने पिछले तीन दिन से खाना नहीं खाया है और वो टीवी से चिपके हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कभी तो उनके खोए बेटे के बारे में कोई खबर आएगी जिससे उन्हें उसके बारे में कुछ पता चले। (फोटोः इंडियन एक्सप्रेस)
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
बीते तीन दिनों से लगातार वो तमाम अधिकारियों को फोन करके अपने बेटे का हाल जानना चाह रहे हैं पर कहीं से कोई हाल नहीं मिल रहा। लेकिन उन्हें पूरी आशा है कि उनका बेटा कमलेश जिंदा वापस आ जाएगा। (ये व अन्य सभी फोटोः कमलेश के फेसबुक प्रोफाइल से)
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
उनकी इस उम्मीद का कारण वो टेलिफोन कॉल है जो कमलेश ने अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर के गायब होने के घंटों बाद किया था। उसी कॉल की वजह से ही कमलेश की पत्नी नेहा कमलेश के छोटे भाई राजेश के साथ डिब्रूगढ़ के लिए निकल चुकी है।
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
कमलेश के पिता केडी जोशी आर्मी से रिटायर सुबेदार-मेजर हैं। वो अपनी पत्नी के साथ द्वारका में एक किराए के मकान में रहते हैं। जोशी जी कहते हैं कि कमलेश के हेलिकॉप्टर और उसके गायब होने की सूचना उन्हें उनके छोटे बेटे ने मंगलवार शाम को दी।
हेलिकॉप्टर समेत गायब हुआ IAS पति, एक फोन कॉल बनी पहेली
जोशी जी कहते हैं कि नेहा ने उन्हें बताया कि उसे मंगलवार को ही सुबह करीब 10 बजे कमलेश का फोन आया था। उसने नेहा को बताया था कि वो किसी काम से दिल्ली जा रहा है।