सब्सक्राइब करें

दिल्ली हिंसा: आरोपी शाहरूख ने बताया कहां खरीदी थी पिस्तौल, मॉडलिंग का है शौक, म्यूजिक एलबम भी बनाई

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 03 Mar 2020 10:57 PM IST
विज्ञापन
Shahrukh hiding in shamli roamed in punjab and bareilly to eacape from police
मोहम्मद शाहरुख - फोटो : अमर उजाला
उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में हुई हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर खुलेआम पिस्तौल तानने वाले मोहम्मद शाहरुख पठान को क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रदर्शन और पथराव के दौरान तैश में आकर उसने फायरिंग की थी। उसने पिस्तौल मुंगेर से खरीदी थी, जिसे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। 
Trending Videos
Shahrukh hiding in shamli roamed in punjab and bareilly to eacape from police
मोहम्मद शाहरुख - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने बताया, इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दोपहर करीब 12 बजे शाहरुख को शामली में एक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। शाहरुख का एक दोस्त छिपने में उसकी मदद कर रहा था। हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने के बाद मौके से भाग गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shahrukh hiding in shamli roamed in punjab and bareilly to eacape from police
Mohammad shahrukh - फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि इससे पहले उसने दूसरे समुदाय के लोगों पर तीन राउंड फायरिंग की थी। पिस्तौल तानते हुए फोटो वायरल होने के बाद वह कनॉट प्लेस में जाकर छिप गया था और वहीं एक पार्किंग में उसने रात गुजारी। तलाश तेज होने पर वह दिल्ली से जालंधर भाग गया और वहां से बरेली और फिर शामली पहुंचा। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मॉडलिंग का शौक है और वह टिक टॉक पर वीडियो बनाता था। उसने एक म्यूजिक एलबम भी बनाई है। 
Shahrukh hiding in shamli roamed in punjab and bareilly to eacape from police
Mohammad shahrukh - फोटो : Social Media
पिता पर कई केस दर्ज, पूरा परिवार भूमिगत  
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया, अब तक की जांच में शाहरुख का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन उसके पिता के खिलाफ नारकोटिक्स और जाली मुद्रा के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर है। शाहरुख ने बताया कि उसने जिस पिस्तौल से फायरिंग की, वह किसी परिचित के जरिये मुंगेर से खरीदी थी। पिस्तौल सेमी ऑटोमैटिक है। शाहरुख अपने परिवार के साथ गली नंबर पांच, अरविंद नगर, घोंडा इलाके में रहता है। घटना के बाद से उसका पूरा परिवार भूमिगत हो गया है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। 
 
विज्ञापन
Shahrukh hiding in shamli roamed in punjab and bareilly to eacape from police
ताहिर हुसैन-मोहम्मद शाहरुख - फोटो : अमर उजाला
ताहिर हुसैन के साथ कनेक्शन की जांच 
इसके साथ ही पुलिस शाहरुख और आप पार्षद ताहिर हुसैन के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। क्या उसने किसी के प्रभाव में आने पर गोली चलाई, इस एंगल को भी जांचा जा रहा है। पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353 और 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उसने भागने में जिस गाड़ी का प्रयोग किया, उसे भी उसने छुपा दिया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed